अलीराजपुर कलेक्टर सुरभि गुप्ता ने की उत्कृष्ट विद्यालय चन्द्रशेखर आजादनगर के शिक्षकों की तारीफ

कलेक्टर स्वयं विद्यालयों में जाकर नहीं पढ़ा सकते वह व्यवस्था बना सकते हैं- कलेक्टर सुरभि गुप्ता|


 


उत्कृष्ट विद्यालय चंद्रशेखर आजाद नगर के शिक्षकों द्वारा विद्यालय स्तर पर ली जा रही ऑनलाईन कक्षाएं सराहनीय पहल|


 


चंद्रशेखर आजाद नगर| कलेक्टर विद्यालय में जाकर पढ़ा नहीं सकते लेकिन यदि विद्यालय स्टाफ सक्रिय हैं तो उन्हें आवश्यक सहयोग अवश्य प्रदान कर सकते हैं| कोविड-19 की विपरीत परिस्थितियों के बाद भी उत्कृष्ट विद्यालय चंद्रशेखर आजाद नगर के शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा किए गए प्रयासों के तहत विद्यालय स्तर पर चलाई जा रही ऑनलाइन कक्षा संचालन एक सराहनीय कदम हैं | मुझे बड़ी प्रसन्नता हुई यह जानकर की एक ओर जहां शासकीय विद्यालय में कोविड-19 महामारी के चलते विद्यालय की पढ़ाई ठप्प पड़ी हैं, वहीं आलीराजपुर जिले के उत्कृष्ट विद्यालय में विद्यालय शिक्षकों के प्रयास से विगत दो माह से निरंतर आनलाईन कक्षाओं का संचालन किया जा रहा हैं| इस अतिरिक्त प्रयास के लिए विद्यालय समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं बधाई के पात्र हैं |यह बात उत्कृष्ट विद्यालय के ऑनलाइन कक्षाओं के निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर सुरभि गुप्ता द्वारा उत्कृष्ट विद्यालय की स्टाफ एवं ऑनलाइन विद्यालय के विद्यार्थियों से बातचीत करते हुए कही |


जिला कलेक्टर सुरभि गुप्ता ने ऑनलाइन कक्षाओं के लिए सुझाव देते हुए ऑनलाइन कक्षाओं के शिक्षण को फेसबुक लाइव व वीडियो बनाकर उन्हें डीजीलेप से जोड़ने के लिए भी शिक्षकों को प्रेरित किया| ऑनलाइन कक्षाओं के दौरान विद्यार्थियों के लिए शिक्षकों द्वारा बनाए गए नोट्स, शिक्षक डायरी, विद्यार्थियों के द्वारा दिए गए टेस्ट पेपर,विद्यार्थियों के बनाए गए नोट्स का भी अवलोकन किया | जिस पर उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा विद्यार्थी जो ऑनलाइन कक्षा में जुड़ कर शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं वह भी बधाई के पात्र हैं| उन्हें अपने विद्यालय शिक्षकों के अध्यापन के दौरान सहयोग करना चाहिए|


ऑनलाइन कक्षा के निरीक्षण के दौरान विद्यालय स्तर पर हाईटेक सुविधा के तहत विद्यालय को वाईफाई युक्त स्मार्ट क्लास, पर्याप्त स्टाफ तथा जिले स्तर पर रिकॉर्डिंग के लिए जिला शिक्षा अधिकारी सीके शर्मा को निर्देशित किया| विद्यालय स्तर पर आनलाईन कक्षाओं की सुविधा व विस्तार के लिये कलेक्टर कार्यालय से फंड उपलब्ध कराने की बात भी कही| इस दौरान जिला कलेक्टर का स्वागत पुष्प गुच्छ से विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य निलेश शाह द्वारा किया गया


उत्कृष्ट विद्यालय में ऑनलाइन कक्षाओं के निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर सुरभि गुप्ता के साथ जिला शिक्षा अधिकारी सीके शर्मा, एसडीएम राकेश परमार, तहसीलदार यशपाल मुजाल्दा,आरआई अजय भिंडे, एपीसी कुलदीप भाटी, बीआरसी राजेंद्र बैरागी, उत्कृष्ट विद्यालय प्रभारी प्राचार्य निलेश शाह तथा विद्यालय स्टाफ शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित थे|


 


फोटो-


1- उत्कृष्ट विद्यालय चंद्रशेखर आजाद नगर में ऑनलाइन कक्षाओं का अवलोकन करते हुए जिला कलेक्टर सुरभी गुप्ता व जिला शिक्षा अधिकारी सीके शर्मा|


2- उत्कृष्ट विद्यालय चंद्रशेखर आजाद नगर में कक्षाओं के निरीक्षण के दौरान स्टाफ के साथ जिला कलेक्टर सुरभि गुप्ता व जिला शिक्षा अधिकारी सीके शर्मा|



टिप्पणियाँ
Popular posts
एक साल में लिवर डोनेशन से रजत पदक तक आचार्या वेदिका ने दी समाज को नई दिशा, माँ बेटियों की ऐतिहासिक उपलब्धि कलारीपायट्टु कप में स्वर्ण और रजत की चमक
चित्र
सचिन गुप्ता महू शहर युवक कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए हुए निर्वाचित
चित्र
Veteran Army Officer Emerges as Oldest Finisher at Malnad Ultra 100K
चित्र
इस विधानसभा चुनाव में जयस नहीं चाहता बाहरी उम्मीदवार, 25000 युवाओं ने चुनाव के लिए कसी कमर
चित्र
नई व्यवस्था : ~ नपा में अब एकल खिड़की से लिए जाएंगे सभी आवेदन, एसडीएम के दौरे के बाद व्यवस्थाओं में बदलाव, कैमरे लग रहे हैं शाखाओं के बाहर चस्पा हुई लगने वाले शुल्क की जानकारी
चित्र