होटलों संचालको, किराना, खाद बीज दुकानदारों साफ सफाई के दिये निर्देश
दुकानदारों को मास्क लगाकर रखने की हिदायत भी दी
चंद्रशेखर आज़ाद नगर :- चंद्रशेखर आज़ाद नगर में बुधवार को एस डी एम राकेश परमार ने सरकारी अस्पताल का निरीक्षण किया साथ ही चंद्रशेखर आज़ाद नगर में तहसीलदार यशपाल मुझाल्दा, ,आपूर्ति अधिकारी सुनीता मेडम, सी एम ओ इक़बाल मनिहार ,आर आई ,पटवारी , टीम के साथ नगर के आज़ाद गेट, बस स्टैंड पर होटल व्यापारी ,किराना व्यापारियो, खाद बीज की दुकानों पर पहुच कर साफ सफाई ,फ्रेश माल, खाद्य सामग्री, दुकानों पर रखने के निर्देश दिए साथ ही होटल व्यापारियो को खाने की सामग्री ढक कर रखने व मास्क लगाकर रखने के भी निर्देश दिए खाद बीज की दुकानों पर पहुच कर लायसेंस भी चेक किये जिनमे लाइसेंस की डेट खत्म हो चुकी थी उनको रिनिवल करवाने की हिदायत दी। एस डी एम परमार ने नगर के बस स्टैंड पर होटल व्यवसायियों ओर अन्य दुकानदारों को मास्क लगाकर रखने व अपनी दुकानो व होटलों पर ग्राहकों को बिना मास्क लगाए सामान न देने व सोश्यल डिस्टेन्स बनाकर रखने की हिदायत दी साथ ही सड़क पर मोटर साईकिल ,चार पहिया वाहन पर व बिना मास्क पहने घूम रहे लोगो पर चालानी कार्यवाही भी की कार्यवाही के दौरान तहसीलदार यशपाल मुझाल्दा, , आर आई अजय भिड़े, पटवारी, पुलिस टीम ,नगर परिषद के कर्मचारी भी उपस्तिथ थे।
addComments
एक टिप्पणी भेजें