ओंकारेश्वर में जप यज्ञ के साथ ॐ नमो  भागवते वासुदेव पारायण, चौबीस विभिन्न स्थानों  प्रारंभ

ओंकारेश्वर _


ओंकार ममलेश्वर ज्योतिर्लिंग मे अधिक मास प्रारंभ होने के साथ ही ॐ नमो भगवते वासुदेवाय जाप यज्ञ ओकारेश्वर सहित खंडवा खरगोन एवं इंदौर जिले के कुल 24 स्थानों पर  प्रारंभ जिसमें एक करोड़ मंत्र जाप का लक्ष्य रखा गया है विभिन्न विभिन्न स्थानों पर ओकारेश्वर की भजन मंडलियों द्वारा धार्मिक स्थानों पर शाम 4:00 से 6:00 बजे तक संकीर्तन प्रारंभ किया गया प्रातः ब्रह्म मुहूर्त में नर्मदा स्थान का लाभ भी महिलाएं ले रही है इसी के साथ अन्नपूर्णा आश्रम में पांच भागवत परायण भी प्रारंभ अधिक मास में ओकारेश्वर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं से अन्नपूर्णा आश्रम के भक्त ललित दुबे ने अधिक मास में आने वाले ओकारेश्वर में स्नान दर्शन के बाद अन्नपूर्णा आश्रम में भोजन प्रसादी के लिए भक्तों से अपील की है कि दोनों समय भोजन प्रसादी करने अवश्य आश्रम में पधारें


 अन्नपूर्णा आश्रम के स्वामी सच्चिदानंद गिरी जी महाराज ने बताया कि अधिक मास होते ही धार्मिक नगरी में धार्मिक आयोजन प्रारंभ कर दिया गया इस मास में ओम नमो भगवते वासुदेवाय जप करने का विशेष महत्व है ओकारेश्वर में महिला मंडल द्वारा स्थानीय विष्णु मंदिर एवं बालवाड़ी क्षेत्र के देवी मंदिर में जाप यज्ञ सामूहिक रूप से किया जा रहा है तथा अन्नपूर्णा आश्रम में पांच भागवत पारायण के कार्यक्रम होंगे जिसमें दो कार्यक्रम साप्ताहिक तथा 3 कार्यक्रम पूरे माह भर चलेंगे भागवत परायण इंदौर के पंडित  गोपाल व्यास एवं ओंकारेश्वर के पंडित राजेश गीते एवं प्रवीण कुमार जोशी द्वारा किया जा रहा है स्वामी जी ने बताया कि उनके अनुयाई ग्रामीण भक्त जनों द्वारा खंडवा खरगोन एवं इंदौर के गांव के मंदिरों   के परिसरों में शारीरिक दूरी  का पालन करते हुए जाप यज्ञ किया जाएगा जिसमें खरगोन जिले के सोन खेड़ी जलखा सावदा रूप खेड़ा बेशर कुंड के साथ खंडवा जिले के का लंका शाहपुरा   गुराडिया   खुर्रम पुरा   लाल खेड़ा एवं खे गांव ड़ा के साथ इंदौर जिले के  भगोरा गांव में बड़ी संख्या में  धार्मिक भक्त जनों द्वारा  सुबह एवं संध्या काल में ओम नमो भगवते वासुदेवाय का जाप  करोना नियमों का पालन करते हुए किया जा रहा है बड़ी संख्या में अधिक मास का लाभ उठाने नर्मदा तक एवं धार्मिक मंदिरों में लोग पहुंचेंगे



टिप्पणियाँ
Popular posts
नए व्यापार व्यवसाय में मिल सकती है गवर्नमेंट सब्सिडी, सरकारी योजनाओं का फायदा अवश्य उठायें, क्रेडिट ग्यारंटी स्कीम के तहत बैंक बिना सिक्युरिटी के कर सकती है* *5 करोड रुपए तक के लोन स्वीकृत
चित्र
जिन्होंने करवाया था वॉरेन एंडरसन को फरार, आज कचरे पर मचा रहे हैं हाहाकार - डॉ राजेश जौहरी, वरिष्ठ पत्रकार
चित्र
भाजपा जिलाध्यक्ष पद पर एक बार फिर प्रदेश भाजपा ने संतोष (मकु ) परवाल पर जताया विश्वास, दी जिले में भाजपा की कमान
चित्र
उत्कृष्ट विद्यालय चंद्रशेखर आजाद नगर में प्रेरणा उत्सव के तहत 17 जनवरी को नृत्य नाटिका का आयोजन होगा, आयोजन के तहत वीरांगना रानी दुर्गावती के जीवन पर जीवंत नृत्य नाटिका दिखाई जाएगी
चित्र
श्रीराम मंदिर के गेट पर लात मारने वाली बोहरा समाज की युवती की गिरफ्तारी को लेकर महिला शक्ति ने एनएच 56 मार्ग पर किया चक्काजाम धरने पर बैठी नारी शक्ति
चित्र