ओकारेश्वर पहुंची प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष अर्चना जयसवाल ने कहा-उपचुनाव में कांग्रेश फिर सत्ता में आएगी, भाजपा की कथनी करनी को जनता समझ चुकी

 ओकारेश्वर. कपट एवं षड्यंत्र से बनी भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का कार्यकर्ताओं ने लिया संकल्प सत्य की विजय होगी , पुनः कांग्रेस की सरकार बनेगी पत्रकारों से ओकारेश्वर में चर्चा में डॉ . अर्चना जायसवाल ने कहा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार द्वारा कई जनहितैषी फैसलों व त्वरित निर्णयाँ एवं दूरदृष्टि सोच से भाजपा चिंतित हो गई , इसलिये राजनैतिक शुचिता के हर मापदंड को नकारते हुए लोकतंत्र की हत्या कर , धनशक्ति का भारी दुरूपयोग कर कांग्रेस की चुनी हुई काम करती सरकार को गिराने का षड़यंत्र किया , डॉ अर्चना जायसवाल , समन्वयक प्रभारी मोर्चा संगठन , विभाग एवं प्रदेश उपाध्यक्ष म.प्र . कांग्रेस कमेटी ने खंडवा जिले की मांधाता विधानसभा उपचुनाव की बैठक में कहे । कांग्रेस द्वारा शुद्ध के लिये युद्ध कार्यक्रम चलाया है जिसमें 27 विधानसभाओं का गंगाजल दवारा शुद्धीकरण करेगी व मतदाताओं को घर - घर जाकर 15 महिनों में कांग्रेस द्वारा की गई योजनाओं को बतायेगी । कांग्रेस चाहती है कि जनता ऐसे विधायकों को पुन : वोट न दे जो कि जनता के कांग्रेस का वोट पाकर भाजपा के हाथों बिक गया हो । श्रीमती जायसवाल ने कहा कि बूथ स्तर तक कांग्रेस कार्यकर्ताओं की समर्पित एवं प्रशिक्षित टीम द्वारा उपचुनाव में भाजपा की हर चाल का जवाब देकर पुनः कांग्रेस की सरकार बनेगी , सत्य की विजय होगी व कमलनाथ जी मुख्यमंत्री बनेंगे । अल्पसंख्यक विभाग ने सभी कार्यकर्ताओं को कांग्रेस को जिताने का संकल्प दिलाया । मांधाता विधानसभा क्षेत्र के अनेक प्रत्याशी भी मौजूद थे ने अपने अपने संबोधन में कांग्रेस को जिताने की अपील की प्रदेश की राजनीति में भाजपा द्वारा फैलाई खरीद फरोख्त की राजनीति की जनता के सामने पोल खोलकर आगामी 27 विधानसभा सीटों के उपचुनाव में भाजपा की कपट एवं षड़यंत्र के संबंध में खरी खोटी सुनाई इस अवसर पर कई पदाधिकारीगण उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन उमेश पचौरी . देवेन्द्र चौकसे ने किया एवं आभार आशीष मिश्रा ने ब्यक्त किया



टिप्पणियाँ