शहर में जरूरतमंद लोगों को 1 रुपये प्रतिदिन पर मेडिकल उपकरण उपलब्ध कराने वाले आद्य गौड़ ब्राह्मण समाज को शहर की सामाजिक सेवा सन्स्था सिंग फ़ॉर ए कॉज फॉउन्डेशन,महू द्वारा गुप्त दान के रूप में मिली सहयोग राशि से 2 व्हील चेयर का सहयोग समाज के पंडित देवी प्रसाद शर्मा जी के निज निवास पर किया गया।
सन्स्था की ओर से इस अवसर पर बद्रीलाल पाटीदार जी, गोपाल अग्रवाल जी, नरोत्तम महेश्वरी जी, शैलेन्द्र शुक्ला जी आदि उपस्थित थे। सन्स्था द्वारा किये गए इस प्रयास की देवी प्रसाद शर्मा जी ने सराहना की।
addComments
एक टिप्पणी भेजें