ओंकारेश्वर मे सिविल न्यायालय मांधाता का ऑनलाइन शुभारंभ 

माननीय न्यायमूर्ति अजय कुमार मित्तल मुख्य न्यायाधीशपति उच्च न्यायालय जबलपुर के कर कमलों के द्वारा एवं माननीय न्यायमूर्ति श्री संजय यादव प्रशासनिक न्यायमूर्ति पति उच्च न्यायालय जबलपुर के कर कमलों से प्रदेश दस स्थान पर आनलाईन उदघाटन हुआ झ्सी के तहत्  


ओकारेश्वर में 25 अगस्त को मांघाता सिविल न्यायालय का उद्घाटन मे मांधाता एवं खंडवा के न्यायाधीश अधिवक्ता एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे ओंकारेश्वर मान्धाता थाना क्षेत्र के अंतर्गत लगभग 26 गांव की जनता को अब सुलभ और सरल तरीके से ओम्कारेश्वर क्षेत्र में ही न्याय मिल सकेगा। पहले ओंकारेश्वर मांधाता थाना क्षेत्र के अंतर्गत सभी प्रकरण 80 किलोमीटर की दूरी नाप कर खंडवा और पुनासा जाने के लिए बाध्य होना पड़ता था।जिस कारण समय और पैसे दोनों की बर्बादी होती थी गरीब वर्ग के लोगों के लिए ओंकारेश्वर में सिविल न्यायालय खुल जाने पर बड़ी राहत मिल सकेगी जिला सत्र न्यायाधीश लीलाधर बोरासी ने कहा कि भगवान ओकारेश्वर ने सेवा करने का आशीर्वाद दिया यहां की पब्लिक सभी जनप्रतिनिधि पत्रकार बंधुओं जिनके माध्यम से पता चला था कि यहां न्यायालय खोला जाए बहुत बड़ी मांग है मैंने भी देखा बहुत से गरीब लोग हैं खंडवा पुनासा के लिए गांव में पैसा मांगने के बाद मुश्किल से न्यायालय पहुंचते थे जैसे कि सर्वोच्च न्यायालय उच्च न्यायालय की बात पर हम लोगों को भी बताया है बहुत सारी नियम बनाए हैं सर्वोच्च न्यायालय ने हमें दिया है किसी भी तरीके से न्याय से वंचित नहीं रहे उसी की कड़ी में उच्च न्यायालय शुक्रिया अदा करता हूं उच्च न्यायालय की अनुमति से सिविल कोर्ट का उद्घाटन करवाए है प्रदेश मे 10 स्थानों एक साथ उद्घाटन हुए है ओंकारेश्वर मे 2 सितंबर से प्रारंभ होगा इस अवसर पर मांधाता न्यायाधीश जितेंद्र मेहर ने बताया कि मुझे सेवा का अवसर मिला है पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा से न्यायालय कार्य करूंगा सिविल न्यायालय के लिए हमारे वरिष्ठ जनो ने मांधाता मे न्यायालय के लिए काफी प्रयास किए जब जाकर न्यायालय प्रारंभ हुआ है बहुत अच्छा लग रहा है थाना प्रभारी जगदीश पाटीदार ने कहा कि ओकारेश्वर के 26 गांव दो चौकी मोरटक्का 12 किलोमीटर करौली 25 किलोमीटर पर है न्यायालय खोले जाने से समय धन की बर्बादी से बच जाएगा इस कार्यक्रम में लक्ष्मण वर्मा सिविल न्यायाधीश खंडवा जितेंद्र मेहर मजिस्ट्रेट मांधाता तथा नाजिर अवधेश मिश्रा के अलावा अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।



टिप्पणियाँ
Popular posts
उत्कृष्ट विद्यालय चंद्रशेखर आजाद नगर में प्रेरणा उत्सव के तहत 17 जनवरी को नृत्य नाटिका का आयोजन होगा, आयोजन के तहत वीरांगना रानी दुर्गावती के जीवन पर जीवंत नृत्य नाटिका दिखाई जाएगी
चित्र
जिन्होंने करवाया था वॉरेन एंडरसन को फरार, आज कचरे पर मचा रहे हैं हाहाकार - डॉ राजेश जौहरी, वरिष्ठ पत्रकार
चित्र
श्रीराम मंदिर के गेट पर लात मारने वाली बोहरा समाज की युवती की गिरफ्तारी को लेकर महिला शक्ति ने एनएच 56 मार्ग पर किया चक्काजाम धरने पर बैठी नारी शक्ति
चित्र
मंदिर में घुसकर बोहरा समाज की युवती ने किया निंदनीय आचरण ,हिन्दू समाज मे आक्रोश ,विरोध के बाद हुआ प्रकरण दर्ज
चित्र
वन विभाग के "अनुभूति कैंप" में स्कूली बच्चों ने प्राप्त की कई जानकारी
चित्र