महू राइडर्स क्लब ने Save Earth Ride 2020 के अंतर्गत फ्रीडम राइड 2020 को भी पूर्ण किया


इसी साल से महू राइडर क्लब की शुरुआत हुई है। और इस क्लब ने इतने कम समय मैं अपना नाम बाइकिंग कम्यूनिटी ऑफ इंडिया (Biking Community of India) मैं अपनी जगह बना ली है। 


महू राइडर्स क्लब के सारे मेम्बेर्स अपने देश और धरती के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी से पीछे नही हटते।


चाहे वो कोरोना के समय होमियोपैथी रोगनिवारक को गांव में बाटना या स्वच्छ भारत का मुहिम का पालन करना।


कल स्वत्रंता दिवस के दिन अपनी फ्रीडम राइड के साथ सेव एअर्थ राइड (Save Earth Ride) मुहिम के अंतर्गत सभी राइडर्स ने गवली पलासिया स्थित कृपालय वृद्धाश्रम में वृक्षारोपण कर हमारी धरती माँ को फिर से हरयाली से भर दे इसी संदेश के साथ अपने राइड को वांचू पॉइंट में समाप्त किया।


सोशल डिस्टनसिंग के साथ मास्क भी अनिवार्य था राइड के दौरान। सभी राइडर्स अपने अपने सैनिटाइजर लेकर आये थे और दूरी बनाकर रख राइड को सफलता पूर्वक समाप्त किया।


राइडर्स क्लब के एडमिन डॉ. सौरभ मोहन्ती एवम श्री अमोल नवल है, दोनो ने अपने राइडर्स को धन्यवाद दिया और देश में अमन-शांति और स्वस्थ रहे इसी के साथ आज की राइड का नया रूप दिया।


टिप्पणियाँ