गन्दगी भारत छोड़ो अभियान में नगर परिषद ने दुकानदारों को पॉलीथिन मुक्त करवाने के लिए कपड़ो की थैलियां रखने की दी समझाइस

साथ ही किया सब्जी विक्रेता व फुटकर व्यापारियो को वितरण की कपड़े की थैलिया


चंद्रशेखर आज़ाद नगर:- मध्यप्रदेश में गन्दगी भारत छोड़ो अभियान 16 अगस्त से 30 अगस्त तक चलाया जा रहा है अभियान के तहत चंद्रशेखर आज़ाद नगर में नगर परिषद के सीएमओ इक़बाल मनिहार ने नगर में नगरपरिषद के कर्मचारियों के साथ शनिवार को सब्जी विक्रेता व फुटकर व्यापारियो को पॉलीथिन मुक्त करवाकर कपड़े की थैलियां उपयोग करने के लिए निशुल्क कपड़े की थैलियों का वितरण किया अभियान के अंतर्गत सीएमओ इक़बाल मनिहार ने बताया कि समस्त दुकानदार अपनी दुकानो पर कपड़े की थैलियों का उपयोग करे व ग्राहकों को कपड़े की थैली लेकर आने के लिए प्रेरित करे साथ मटका खाद एवं व्रक्षारोपन करने की भी समझाईस नगरवासियों को दी । नगर की सार्वजनिक शौचालयों ,मूत्रालयों की विशेष साफ सफाई सफाई कर्मचारियों द्वारा अभियान के तहत की गई।साथ ही समस्त नगर परिषद कर्मचारियों व नगरवासियों को स्वछता बनाये रखने के लिए शपथ दिलाई गई।


फ़ोटो 01 गन्दगी भारत छोड़ो अभियान में नगरपरिषद द्वारा कपड़े की थैलियां वितरण करते।


फ़ोटो 02 अभियान के तहत सफाई कर्मी शौचालय की सफाई करते। 


फ़ोटो 03 मटका खाद बनाने की समझाईस देते नगर परिषद कर्मचारी।



टिप्पणियाँ