एक मास्क अनेक जिंदगी अभियान के तहत अखिल भारतीय राजेंद्र जैन तरुण परिषद ने किये निःशुल्क मास्क वितरण

चंद्रशेखर आज़ाद नगर:- जैन महापर्व पर्युषण के चलते अखिलभारतीय राजेन्द्र जैन तरुण परिषद शाखा चंद्रशेखर आज़ादनगर द्वारा कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए बुधवार को कोरोना की बढ़ती चेन को तोड़ने के उद्देश्य से शासन के निर्देशानुसार चंद्रशेखर आज़ाद नगर में एक मास्क अनेक जिंदगी अभियान से जुड़कर मानव सेवा का सराहनीय कार्य किया गया।


श्री अखिल भारतीय राजेन्द्र जैन तरुण परिषद द्वारा , पर्वाधिराज पर्युषण महापर्व मैं भगवान श्री महावीरस्वामी जन्मोउत्सव वाचन के उपलक्ष् मैं परिषद के सदस्यों द्वारा निशुल्क मास्क वितरण किया गया ।


परिषद के सदस्यो द्वारा नगर के आज़ाद गेट पे बिना मास्क वालो को मास्क देकर हमेशा मास्क लगाने की एवं दो गज की दूरी बनाए रखने की समझाइस दी गई ।


नगर के श्री सुविधिनाथ जैन मंदिर मैं पर्युषण महापर्व सरकार की गाइडलाइन को ध्यान मे रखते हुवे सादगीपूर्ण तरीके से मनाया जा रहा है ।।


निशुल्क मास्क वितरण मैं तरुण परिषद अध्यक्ष


राहुल जैन , सुमित जैन ,पल्लव जैन राहुल मेहता, दीपक जैन, मनोज जैन , भव्य जैन, राजेश जी, आकाश जैन आदि का सहयोग रहा।।


  परिषद के छोटे छोटे बच्चो द्वारा नगर के आज़ाद गेट से आमजनता को जो लोग मास्क नही लगा कर बाज़ार में घूमते देखे जा रहे थे। गरीब तबके के जरुरतमंद लोगो को उन्हें निःशुल्क मास्क का वितरण कर जनता को कोविड-19 के नियमो का पालन कर सामाजिक दूरी का पालन करने की समझाईस दी गई। 


फ़ोटो 01 चंद्रशेखर आज़ाद नगर में कोविड -19के चलते श्रीअखिल भारतीय तरुण परिषद के सदस्यो द्वारा निःशुल्क मास्क वितरण किया गया।



टिप्पणियाँ