बाग औद्यौगिक क्षेत्र के रूप में विकसित होगा, शिल्पकारों को कॉमन फैसिलीटी सेंटर की स्थापना के लिए मिली 10 हेक्टेयर ज़मीन 

भोपाल- 21,अगस्त, 2020


धार जिले का बाग औद्यौगिक क्षेत्र के रूप में विकसित होगा। बाग क्षेत्र के शिल्पकारों को उनके परम्परागत प्रिंटिंग कार्य के ‍लिए कॉमन फैसिलीटी सेंटर की स्थापना के लिए 10.426 हैक्टेयर ज़मीन प्रदान की गई है। औद्यौगिक क्षेत्र के विकास पर 10 करोड़ रूपये की राशि भी खर्च की जायेगी।   


  बाग शिल्पकारों को पुश्तेनी कार्य में प्रोत्साहन देने के उ‍द्येश्य आज ‍जिला कलेक्टर श्री आलोक कुमार सिंह ने बाग क्षेत्र का दौरा किया तथा बाग प्रिंट शिल्पकारों से मुलाक़ात की। उन्होंने इस अवसर पर शिल्पकारों को बधाई देते हुए जानकारी दी कि आप लोगों को बाग बाय पास रोड़ से लगकर खसरा क्रमांक 33/1/1/ मीन-2 क्षेत्रफ़ल 10.426 हैक्टेयर भूमि प्रदान की गई है।


भारत सरकार एवं मध्यप्रदेश सरकार के जिला उद्योग केंद्रे एवं मध्यप्रदेश हस्तशिल्प एव हाथकरघा विकास के सहयोग से 10 करोड़ रुपये खर्च कर बाग प्रिंट औद्यौगिक क्षेत्र विकसित होगा। साथ ही बाग क्षेत्र में निमार्ण कार्य कराये जायेंगे।


मध्यप्रदेश हस्तशिल्प एवं हाथकरघा आयुक्त श्री राजीव शर्मा ने बाग प्रिंट उद्योग कला के विस्तार तथा रोजगार को बढ़ावा देने के लिए योजना बनाई है। 


इस मौके पर बाग प्रिंट के शिल्प गुरु मोहम्मद युसूफ खत्री ने राज्य सरकार के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस प्रोजेक्ट से निश्चित ही शिल्पकारों को सीधे तौर पर फायदा होगा। बाग प्रिंट शिल्पकारों ने भी प्रसन्नता व्यक्त की।



टिप्पणियाँ
Popular posts
उत्कृष्ट विद्यालय चंद्रशेखर आजाद नगर में प्रेरणा उत्सव के तहत 17 जनवरी को नृत्य नाटिका का आयोजन होगा, आयोजन के तहत वीरांगना रानी दुर्गावती के जीवन पर जीवंत नृत्य नाटिका दिखाई जाएगी
चित्र
जिन्होंने करवाया था वॉरेन एंडरसन को फरार, आज कचरे पर मचा रहे हैं हाहाकार - डॉ राजेश जौहरी, वरिष्ठ पत्रकार
चित्र
श्रीराम मंदिर के गेट पर लात मारने वाली बोहरा समाज की युवती की गिरफ्तारी को लेकर महिला शक्ति ने एनएच 56 मार्ग पर किया चक्काजाम धरने पर बैठी नारी शक्ति
चित्र
मंदिर में घुसकर बोहरा समाज की युवती ने किया निंदनीय आचरण ,हिन्दू समाज मे आक्रोश ,विरोध के बाद हुआ प्रकरण दर्ज
चित्र
वन विभाग के "अनुभूति कैंप" में स्कूली बच्चों ने प्राप्त की कई जानकारी
चित्र