2400 करोड रूपये की लागत से सांवेर के गांव में नर्मदा की दस्तक

इंदौर तर्ज पर गांव-गांव पहुंचेगा नर्मदा जल-आजादी के बाद सांवेर के लिये सबसे बड़ी सौगात-डॉ. राजेश सोनकर


भाजपा संगठन ने बनाई नर्मदा पूजन की योजना


 इंदौर 27 अगस्त,2020/भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष डॉ. राजेश सोनकर ने बताया कि सांवेर विधानसभा क्षेत्र की 103 ग्राम पंचायतों के लगभग 170 गांवों में 2400 करोड रूपये की लागत मां नर्मदा जल पीने एवं सिंचाई हेतु उपलब्ध होगा। इसके लिये भाजपा संगठन ने पांचों मंडलों के लिये एक-एक विशेष सुसज्जित रथ तैयार किया गया है, जो मंडलों के प्रत्येक गांवों में जायेगा तथा मां नर्मदा का पूजन ग्रामवासियों द्वारा किया जायेगा। नमामि देवी नर्मदे के साथ मां नर्मदा का जयकारा गुजेगा। 


 डॉ. सोनकर ने कहा कि जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट की मांग पर नर्मदा पुत्र लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने 2400 करोड की लागत से नर्मदा के जल को सांवेर के गांवों में पहुंचाने का अभूतपूर्व कार्य किया है। भारत की आजादी के बाद सांवेर विधानसभा को अब तक की सबसे बड़ी सौगात भागीरथी प्रयासों से मिली है। सांवेर विधानसभा विकास के क्षेत्र में सबसे अग्रणी विधानसभा होगी। अब सांवेर में मालवा की वो कहावत चरितार्थ हो रही है जिसमें कहा गया है कि डग-डग रोटी पग-पग नीर।


 भाजपा की पूर्व सरकार में नर्मदा गंभीर योजना के माध्यम से गांवों में पीने का पानी एवं सिंचाई हेतु किसानांं को नर्मदा का जल उपलब्ध कराया था। जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने प्रयास कर सांवेर विधानसभा उद्ववहन माईक्रो सिंचाई परियोजना लगभग 2400 करोड की लागत से स्वीकृत करवाई है। भाजपा संगठन ने पांचों मंडलों के लिये एक छोटा व एक बड़ा रथ बनाया है जिसमें एल.ई.डी भी लगाई है एल.ई.डी के माध्यम से सांवेर के विकास को दिखाया जायेगा। एल.ई.जी के माध्यम से घर-घर डगर-डगर पहुंचेंगे नर्मदा, व किसान होगा खुशहाल व प्रदेश बनेगा कृषि के क्षेत्र में नम्बर वन। का संदेश गांव-गांव तक पहुंचाया जायेगा। 


यह जानकारी भारतीय जनता पार्टी के मीडिया प्रभारी एडवोकेट मुकेश जरिया ने दी. 


टिप्पणियाँ