ओंकारेश्वर ( ललित दुबे ) पुण्य सलिला मां नर्मदा के तट ज्योतिर्लिंग भगवान ओकारेश्वर मैं सावन के चौथे सोमवार चांदी की पालकी में सवार होकर प्रजा के हाल-चाल जानने निकलेंगे भोलेनाथ इसी प्रकार द्वादश ज्योतिर्लिंग मैं चतुर्थ ज्योतिर्लिंग भगवान ममलेश्वर की पालकी अपने निर्धारित समय 4:00 बजे दोनों मंदिरों से रजत प्रतिमाओं को पालकी में लेकर मंदिर ट्रस्ट एवं कर्मचारियों के द्वारा घाटों पर लाई जाएगी। श्रीजी ज्योतिर्लिंग मंदिर संस्थान के सवारी प्रभारी आशिष दिक्षित ममलेश्वर के दूल्हे सिंह ने बताया कि कोविड-19 के चलते सुरक्षा की दृष्टि से खंडवा जिला प्रशासन की व्यवस्थाओं के कारण इस वर्ष सावन मैं कम संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन हुआ श्री जी ज्योतिर्लिंग मंदिर ट्रस्ट द्वारा 2000 एवं भीड़ भाड़ में 5000 श्रद्धालुओं को टोकन सुविधा के माध्यम से दर्शन की अनुमति लॉकडाउन के नियम के चलते दी गई थी श्रीजी ज्योतिर्लिंग मंदिर संस्थान के सहायक कार्यपालन अधिकारी अशोक महाजन ने कहा कि सावन के चतुर्थ सोमवार पूर्व की तरह व्यवस्थाएं रहेगी मंदिर को पुष्प एवं विद्युत सज्जा से सावन के चलते सजाया गया है लॉकडाउन के नियमों के तहत श्रद्धालुओं को दर्शन की अनुमति दी जा रही है ट्रस्ट के कर्मचारियों को लगाया गया है परंपरागत निकलने वाली भगवान की सवारी चौथे सोमवार चांदी की पालकी में निकलेगी घाट पर ब्राह्मणों द्वारा पूजन अभिषेक के बाद नौका विहार पश्चात प्रमुख मार्गो से होते हुए जय घोष करती भोले नाथ की पालकी मंदिर परिसर पहुंचेगी सावन को लेकर प्रमुख स्थानों पर भगवे रंग के झंडे व अन्य सुविधाएं की गई है थानाप्रभारी जगदीश पाटीदार ने बताया कि सावन के चौथे सोमवार जिला प्रशासन के निर्देश पर अतिरिक्त बल प्रमुख स्थानों पर तैनात किया जाएगा कंट्रोल प्रभारी सुनील भावसार ओमकारेश्वर के प्रमुख सभी स्थानों पर कैमरे लगाए गए हैं कैमरों के माध्यम से नगर के प्रमुख प्रमुख स्थानों पर सतत कंट्रोल रूम के माध्यम से निगरानी रखी जा रही है संदिग्ध परिस्थितियों में तत्काल जवान घटनास्थल पर भेज दिए जाते हैं समय-समय पर प्रत्येक परिस्थितियों से अवगत कराया जा रहा है पुनासा एसडीओ श्रीमती ममता खेडे ने बताया हर वर्ष की तरह सावन के सोमवार व्यवस्थाओं के इंतजाम के निर्देश दे दिए गए हैं
सावन के चौथे सोमवार पर भगवान ममलेश्वर की निकलेगी शाही सवारी
addComments
एक टिप्पणी भेजें