सांवेर विधानसभा का जनसंवाद वीडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से संपन्न

इंदौर 08 जुलाई,2020/भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. राजेश सोनकर ने बताया कि भाजपा कार्यालय परिसर इंदौर में सांवेर विधानसभा की जनसंवाद बैठक वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से की गई। प्रारंभ में संभागीय संगठन मंत्री जयपालसिंह चावड़ा, सांसद शंकर लालवानी, केबिनैट मंत्रीद्वय तुलसीराम सिलावट एवं सुश्री उषा ठाकुर,जिला अध्यक्ष डॉ. राजेश सोनकर, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, चुनाव प्रभारी, विधायक रमेश मेंदोला, सह प्रभारी इकबालसिंह गांधी, विधायक महेन्द्र हार्डिया, मधु वर्मा, सावन सोनकर, मनोज पटेल द्वारा भारत माता, डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी और पं. दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया।


वीडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से जनसंवाद बैठक में सांवेर के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि आप सभी कार्यकर्ताओं को सादर नमन। आप सबने देखा होगा कि पिछली कमलनाथ सरकार ने 15 महिनों में हर वर्ग का जीना मुश्किल कर दिया था, कार्यकर्ताओं को चुन-चुनकर प्रताड़ित किया जा रहा था। उनकी दुकानें व घरों को तोड़ा जा रहा था। किसानों से वचन पत्र में वादा किया था कि आपका कर्ज माफ कर दिया जायेगा और राहुल बाबा ने कहा था कि अगर हमारी सरकार बनने के 10 दिन के अंदर अगर कर्ज माफ नहीं हुआ तो हम मुख्यमंत्री बदल देंगे। उनकी सरकार भी बन गई और 15 माह बीत गये थे किसानों का कर्ज माफ नहीं हुआ और उसमें भी शर्ते लगा दी थी कि सीमित कर्ज माफ करेंगे और वह भी नहीं किया। महिलाओं से कहा था कि हम आपके हमारी सरकार बनने पर समूह ऋण माफ कर देंगे, वे भी नहीं किये। बेरोजगार युवाओं से कहा था कि हम आपकी नौकरी की व्यवस्था करेंगे और यदि नहीं कर सके तो आपको हर महिना 4 हजार रूपये बेरोजगारी भत्ता दिया जायेगा, वह भी बेरोजगारों को नहीं दिया गया। गरीबों की संबल देने वाली संबल योजना भी बंद कर दी थी जिसके माध्यम से गरीबों को लाभ मिलता था। मजदूर भाईयों की मृत्यु पर 4 लाख रूपये सहायता राशि दी जाती थी वह भी नहीं दी गई। माताओं को गोद भराई के समय 4 हजार रूपये तथा डिलेवरी के समय 12 हजार रूपये कुल 16 हजार रूपये दिये जाते थे वह भी बंद कर दिये गये। गरीब की मृत्यु पर अंतिम संस्कार के लिये 5 हजार रूपये दिये जाते थे वह भी बंद कर दिये गये, कन्याओं के विवाह पर मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में जो राशि दी जाती थी उसे भी 51हजार रूपये दिये जायेंगे का बहाना बनाकर किसी बेटी को नहीं दिया गया।


कांग्रेस के नेता चुनाव के समय सिर्फ वादा करते है और उसके बाद उसे भूल जाते है। काम सिर्फ हमारी भाजपा की सरकार ही करती है क्यों कि हमने देखा कि कांग्रेस के पिछले 15 माह में हर वर्ग त्राही-त्राही कर रहा था चारों तरफ अराजकता का माहौल बन गया था, तबादला उद्योग शुरू हो गया था। हर कोई कांग्रेस की झूठी और निकम्मी सरकार से परेशान था। यह सब देखकर हमारे भाजपा के नेता श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और श्री तुलसीराम सिलावट मुख्यमंत्री कमलनाथ के पास गये और कहा कि जनता की समस्यांओं को हल किजीये तब उन्होंने उनकी बातों को अनदेखा किया फिर उन्हें चेताया कि आप जनता की समस्यांओं को हल नहीं करेंगे तो हम रोड पर आकर आपका विरोध करेंगे। तब उन्होंने कहा कि रोड पर आना है तो आ जाईये। तब सिंधिया जी ने उनकी सरकार गिरा दी तो वे खुद ही रोड पर आ गये और इंजाम उन पर लगा रहे है। 


वापस से झूठी और निकम्मी सरकार धोके से ना बन जाये इसलिये हम सभी कार्यकर्ताओं को सांवेर में अपनी पूर्ण निष्ठा और ताकत से तुलसीराम सिलावट को जीताकर भाजपा को मजबूत बनाना है।


राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी कार्यकर्ताओं को मेरा सादर प्रणाम। हमें सांवेर विधानसभा में श्री तुलसीराम सिलावट को ऐतिहासिक मतों से विजयी बनाना है। इसके लिये हमें योजनाबद्ध तरीके से और रणनीति के साथ चुनाव में जाना है। जिससे हमारा प्रत्याशी और हमारे संगठन की ऐतिहासिक विजय हो।


कांग्रेस के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश की जनता पर कितने अत्याचार किये थे और वे किसी से मिलने का समय नहीं देते थे, यहां तक कि विधायक व मंत्री को भी केबिन के बाहर से ही भगा देते थे और जनता का सुख दुख देखने के लिये वे कभी अपने केबिन से बाहर नहीं निकले और ना ही जनता का कभी हाल चाल पूछा। वे तो केवल आईफा अवार्ड करने के लिये मिटिंग में व्यवस्त रहते थे तथा हीरो हिरोईनों के साथ फोटो सेशन कराने के लिये उनके पास समय था। जब सारा देश कोरोना महामारी की मुहाने पर खड़ा था तब मुख्यमंत्री कमलनाथ बिमारी की चिंता ना करते हुए आईफा अवार्ड की तैयारी में जूटे हुए थे।  


हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदीजी ने समय रहते कोविड-19 बिमारी की चिंता करते हुए समय पर देश में लॉक डाउन लगाया, जिसकी वजह से हमारे देश में अन्य देशों की तुलना में बहुत कम लोग उक्त महामारी की चपेट में आये और हमारे इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा पूरे विश्व ने की और हमारे निर्णय को आत्मसात करते हुए उन्होंने ने भी अपने-अपने देशों में लॉकडाउन किया। हमने पूरे विश्व के देशों को जब वे हमारी तरफ आशाभरी नजरों से देख रहे थे तब हमने उन्हें उचित मूल्य पर हाईड्रो क्लोरोक्विन फॉसफेट दवाई उपलब्ध करवाई जिसकी प्रशंसा डब्यूएचओ ने भी की है।


अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हमारे देश का नाम हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी ने रोशन किया है और आज विश्व का हर देश भारत के साथ अच्छे संबंध बनाने का प्रयास कर रहा है। हमारी विदेश नीति और कुटनीति का लोहा पूरा विश्व मान रहा है, जिसके अंतर्गत आज अमेरिका और रूस जैसे विरोधी विचारधारा वाले देश भी भारत के परम मित्र है। 


हम सबको आज दृढ़ संकल्प करके हमारे विधायक प्रत्याशी तुलसीराम सिलावट को भारी मतों से विजयी बनाकर पुनः प्रदेश में भेजना है, जिससे की हमारी सरकार जनकल्याण और लोकहित के काम निर्विरोध रूप से करती रहे।


बैठक को सांसद श्री शंकर लालवानी, मंत्रीद्वय श्री तुलसीराम सिलावट,सुश्री उषा ठाकुर, जिला अध्यक्ष डॉ. राजेश सोनकर, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे संबोधित किया। 


इस अवसर पर मुख्य रूप से कंचनसिंह चौहान, प्रमोद टंडन, प्रकाश कारीगर, सुमेरसिंह सोलंकी, गोविन्दसिंह चौहान,जितेन्दसिंह आंजना, सुधीर भजनी, यशवंत शर्मा, गोविन्दसिंह पंवार, मुकेश जरिया, डॉ. लक्ष्मीनारायण शर्मा, मुकेश मंगल, अनिता व्यास, शालिनी शर्मा, सज्जनसिंह कुशवाह, जीवन पंचोली सहित सांवेर विधानसभा के प्रमुख नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।


बैठक का संचालन जिला अध्यक्ष डॉ. राजेश सोनकर ने किया व आभार सावन सोनकर ने माना।


 


आज रेसीडेंसी कोठी पर जिला अध्यक्ष डॉ राजेश सोनकर, प्रदेश उपाध्यक्ष सुदर्शन गुप्ता, मंत्री तुलसीराम सिलावट और युवा मोर्चा के इंदौर शहर अध्यक्ष मनस्वी पाटीदार के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भाजपा की रीति-नीति से प्रभावित होकर कांग्रेस छोड़कर भाजपा की सदस्यता गृहण की।



टिप्पणियाँ