"चीन द्वारा प्रस्तुत चुनौतियों से राष्ट्र रक्षा मे मेरी भूमिका" विषय पर हुई बहुत ही सार्थक परिचर्चा 

अ भा ग्राहक पंचायत महू द्वारा *चीन द्वारा प्रस्तुत चुनौतियो से राष्ट्र रक्षा मे मेरी भूमिका* विषय पर एक परिचर्चा आयोजित की गई है । इसमे समाज के विभिन्न श्रेणीयो के व्यक्ती जैसे व्यापारी, सेवा निवृत्त अधिकारी-कर्मचारी, सेवा प्रदाता, उद्यमी, अभिभाषक, शिक्षाविद् , चिकित्सक, कृषक, बैकिंग, पत्रकार, कम्प्यूटर व्यवसायी आदि से गणमान्य नागरिको ने अपने विचार रखे।


रविवार 5 जुलाई को हुए इस कार्यक्रम मे आयोजित किए गए कार्यक्रम मे जिला अध्यक्ष श्रीकुमारन् नायर एवं वरिष्ठ समाज सेवी श्री इन्दरलाल केलोत्रा द्वारा भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन किया गया. नवीन पवार और आनंद मिश्रा ने कोरोना महामारी को लेकर हाथो को सैनिटाइज करने और अपने शरीर के तापमान व आक्सीजन लैवेल का ध्यान रखने के बारे में जानकारी दी। 


इस परिचर्चा मे सभी के विचार एवं सहमती से एक प्रस्ताव पारित किया गया कि समाज के सभी वर्ग मिल कर शत्रु राष्ट्र चीन से जैसे हमारे सेनिक सीमा पर लड़ रहें है, वैसे ही हम बाजार मे लड़ेंगे. हमारे घरो तथा बाजारो से चीन की सभी वस्तुओं को बाहर निकाल कर चीन को आर्थिक हानि पहुंचाएंगे जिससे वह अपनी सेना हेतु अस्त्र-शस्त्र का जखीरा हमारे पैसे से एकत्र नही कर सके तथा हमारे पड़ोसी राष्ट्र पाकिस्तान तथा नेपाल की आर्थिक मदद कर उन्हें हमारे विरुद्घ खड़ा ना कर सके। 


इस अवसर पर मुख्य रुप से शेखर बुन्देला, राजेश मिश्रा, राजकिशोर गर्ग, राजेश जोहरी, महेश बागड़ी, डॉ. रामपाल वर्मा, मनोज सैनी, संतोष पाटीदार, रोहित गौर, उमाशंकर सैनी, शेखर चौधरी, सुभाष सिंह ठाकुर, देवेन्द्र भादविया ने अपने विचार रखे। 


कार्यक्रम के अन्त मे ग्राहक पंचायत का इस मामले में दृष्टीकोण श्री मुकेश कौशल ने रखा । इस अवसर पर सन्दीप पटेल, प्रथमेश कौशल आदि उपस्थित रहे। आभार डॉ विनोद मिश्र ने माना।



टिप्पणियाँ