चंद्रशेखर आजादनगर के ग्राम छोटी करेटी में निकला 20 वर्षीय बालक कोविड-19पॉजिटिव

पॉजिटिव बालक का सरकारी अस्पताल में चल रहा था दो दिन से इलाज बोटल भी चढाई,जांच में टाइफाईड बताया गया था


बीएमओ की लापरवाही सन्दिग्ध कोविड-19 सेम्पल लेने केबाद भी इलाज किया नही किया कोरोनाटाईन


अनलॉक डाउन के बाद चंद्रशेखर आज़ाद नगर में बिना मास्क धड़ल्ले से घूम रहे लोग 


नही हो रहा सोश्यल डिस्टेन्स का पालन


चंद्रशेखर आजादनगर:- कोविड-19 की वैश्विक महामारी के चलते चंद्रशेखर आज़ाद नगर के ग्राम छोटी करेटी में बुधवार को एक 20 वर्षीय बालक कोरोना पॉजिटिव निकला । प्राप्त जानकारी के अनुसार बालक प्रवीण पता चंदरसिंह को सन्दिग्ध के चलते 4 जुलाई को कोविड-19 का सेम्पल लिया गया था ।इस दौरान बीमार प्रवीण पिता चन्दर सिंह पुजारा फलिया छोटी करेटी निवासी की बीमारी की जाँच भी सरकारी अस्पताल में ही ,की गई थी इस दौरान प्रवीण को 6 जुलाई व 7 जुलाई को अस्पताल में भर्ती कर उसका उपचार करते हुए उसे सिरिंज (बोटल) भी लगाई गई थी। चंद्रशेखर आज़ाद नगर के सरकारी अस्पताल में विगत चारदिनों से इलाज करवा रहा था। अस्पताल में जांच के दोरान बालक प्रवीण को टाइफाईड भी बताया गया था इस पर उसे अस्पताल में ही सिरिंज भी चढाई गई साथ ही कोविड सेम्पल लेने के बाद बुधवार को बालक की कोविड-19की रिपोर्ट पोजिटिव आने से प्रशासन में हड़कंप मच गया। पॉजिटिव बालक के ग्राम छोटी करेटी में तहसीलदार यशपाल मुझाल्दा व आर आई पटवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुचे । उसके बाद स्वाथ्य विभाग की टीम भी मौके पर पहुची।


लापरवाही


बीएमओ मंजुला चौहान द्वारा सन्दिग्ध को कोरोनाटाइन नही कर अस्पताल में किया भर्ती


 बीएमओ ने अस्पताल के स्टॉफ ओर लेबटेक्निशियन को डाला गफलत में कोविड-19 के सेम्पल लेने के बाद भी बालक को अस्पताल में भर्ती कर उसका इलाज कर उसे सिरिंज भी चढ़ाई गई। इसका प्रमाण पत्रिका ने अस्पताल पहुच कर आईपीडी रजिस्टर ओर आईपीडी पर्ची ओर एफ एम सी फार्म में भी कोविड-19 पॉजिटिव प्रवीण का इलाज किया गया दर्ज है । 


ट्रेवल हिस्ट्री में बरोदा गुजरात गया था


कोविड-19 पॉजिटिव प्रवीण ने बताया कि वो अपने जीजा के साथ उनका केंसर का इलाज करवाने गुजराज के बड़ोदा गया था । वहां से आने के बाद चंद्रशेखर आज़ाद नगर सरकारी अस्पताल में कोविड -19 का सेम्पल लिया गया इस दौरान बीमारी के चलते प्रवीण का इलाज व जाँच भी सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया। मगर प्रवीण की कोविड- संदिग्धता के चलते बीएमओ ने उसे भर्ती किया और अस्पताल स्टाफ ओर लेबटेक्निशियन से जाँच करवाने की लापरवाही भी की साथ ही कोविड-सन्दिग्ध को कोरोनाटान करने के नियमानुसार उसे कोरोनाटाईन भी नही किया गया।


फ़ोटो 01 आज़ाद नगर :- ग्राम छोटी करेटी में कोविड-19 पॉजिटिव के घर पहुँचा प्रशासन मोके पर तहसीलदार व आरआई पटवारी पुलिस।


फ़ोटो 02 आज़ाद नगर :- कोविड-19पॉजिटिव के संदिग्ध होने के बाद भी अस्पताल में इलाज का प्रमाण रजिस्टर में दर्ज नाम।


फ़ोटो 03 अस्पताल में भर्ती ओर इलाज के लिए बीएमओ की पर्ची।



टिप्पणियाँ