अमरशहीद चंद्रशेखर आज़ाद की 114वी जयंती सादगी से मनाई गई

 


भाजपा सांसद ,कांग्रेस विधायक ओर त की ओर से कलेक्टर ने की पुष्पांजलि अर्पित


चंद्रशेखर आज़ाद नगर:- चंद्रशेखर आज़ाद नगर के महान क्रांतिकारी वीर सपूत अमरशहीद चंद्रशेखर आज़ादजी की 114 वी जन्मजयंती नगर में सादगी से मनाई गई। विगत दिवस प्रदेश के राज्यपाल जी के निधन के बाद प्रदेश में पांच दिवसीय राजकीय शोक के चलते व पूरे देश मे कोविड-19 महामारी के चलते समस्त आयोजनों पर रोक लगाई जाने से इस बार चंद्रशेखर आज़ाद नगर में मेले का आयोजन नही हो सका ।


    अमरशहीद चंद्रशेखर आज़ाद की जन्मजयंती पर भाजपा के झाबुआ रतलाम अलीराजपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद गुमानसिंह डामोर श्रीमती सूरज रोकड़े, भाजपा के झाबुआ जिले के जिला अध्यक्ष लक्ष्मणसिंह नायक,अलीराजपुर जिले के अध्यक्ष वकिलसिह ठकराल, पूर्व विधायक माधोसिंह डावर, जिलापंचायत अध्यक्षा अनिता चौहान, नगरपरिषद अध्यक्षा निर्मला डावर ,भाजपा मंडल के झाबुआ के नगर अध्यक्षा भुपेशसिंगोड़, भूपेंद्र डावर, जेना गहड़वाल सहित समस्त भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने सोश्यल डिस्टेन्स का पालन करते हुए बसस्टेंड आज़ाद ग्राउंड पर आज़ाद प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए यहां से वे आज़ाद स्मृति मंदिर पहुचे ओर अमरशहीद चंद्रशेखर आज़ाद की जन्मस्थली स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर सांसद डामोर ने अमरशहीद आज़ाद के जीवन को याद करते हुए कहा कि माँ भारती को आज़ाद कराने के लिए ऐसे वीर सपूत ने अपना आत्मबलिदान देकर माँ भारती को आज़ाद करवाने में जो योगदान दिया है। चंद्रशेखर आज़ाद नगर की माटी का वीर सपूत होना झाबुआ ओर अलीराजपुर जिले के लिए गौरव होने की बात कहते हुए सभी सभी को शुभकामनाएं दी।साथ ही वर्तमान में कोविड-19 की महामारी के चलते जनता से अपील भी की की वे सोश्यल डिस्टेन्स का पालन करे,मुह पर मास्क लगाए व अपने घरों पर ही रहे व सतर्कता बरते।


कांग्रेस ने भी किये श्रद्धासुमन अर्पित


चंद्रशेखर आज़ाद की जन्मजयंती पर कांग्रेस की ओर से झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया, जोबट विधायक कलावती भूरिया , अलीराजपुर विधायक मुकेश पटेल, कांग्रेस के अलीराजपुर जिले के अध्यक्ष महेश पटेल, चंद्रशेखर आज़ाद नगर के प्रभारी अध्यक्ष मदनसिंह डावर , युवा नेता राजेश जायसवाल, युवक कांग्रेस के युवा अध्यक्ष सोनू भंवर, के साथ अन्य कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता ने अमरशहीद आज़ाद को पुष्पांजलि अर्पित की । कांग्रेस की ओर से विधायक कांतिलाल भूरिया ,व विधायक कलावती भूरिया ने आज़ाद के जीवन पर प्रकाश डालते हुए नमन कर जनता को शुभकामनाएं दी।


प्रशासन की ओर से कलेक्टर ने किए पुष्प अर्पित


अमरशहीद चंद्रशेखर आज़ाद की जन्मजयंती पर जिला प्रशासन की ओर से कलेक्टर सुरभिगुप्ता, एस डीएम महेश बड़ोले, तहसीलदार यशपाल मुझाल्दा , नायब तहसीलदार सरिता गामड़ , सीएमओ इक़बाल मनिहार, आर आई,पटवारी सीबीएमो डॉ मंजुला चौहान सहित अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने आज़ाद स्मृति मंदिर व आज़ाद ग्राउंड पहुच कर अमरशहीद चंद्रशेखर आज़ाद जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर कलेक्टर सुरभिगुप्ता ने सन्देश में कहा कि आजाद जी की जन्मजयंती पर श्रद्धा अर्पित कर जनता को शुभकामनाएं दी व अमरशहीद आज़ाद जी ने देश के लिए लड़ते हुए अपने प्राणों की आहुति दी थी उसी प्रकार देश के प्रत्येक नागरिकों को भी देश के लिए आज़ाद जी से प्रेरित होकर कुछ न कुछ करना चाहिए साथ हो कोविड-19 की महामारी के चलते जनता से अपील की की सोश्यल डिस्टेन्स ओर कोविड नियमो का पालन अनिवार्यरूप से करे मुह पर मास्क अवश्य लगाए सुरक्षित रहिए ।


कांग्रेस ने भाजपा सांसद पर सोश्यल डिस्टेन्स का उलंघन करने पर आपत्ति लेते हुए अनुविभागीय अधिकारी के नाम से नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौपा। कांग्रेस विधायक कांतिलाल भूरिया, कलावती भूरिया ,मुकेश पटेल, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष महेश पटेल ने आरोप लगाया कि कोरोना महामारी के चलते चंद्रशेखर आज़ाद नगर में एस डी एम द्वारा तीन दिनों का लॉक डाउन का आदेश जारी किया गया है इसके बाद भी भाजपा के सांसद गुमानसिंह डामोर ने आज़ाद को श्रद्धांजलि देने जाते समय भीड़ लेकर आज़ाद स्मृति मंदिर पहुचकर धारा 144 का उलंघन किया है। इस आपत्ति को लेकर भाजपा सांसद व भाजपा के लोगो पर एफआईआर को लेकर ब्लाक कांग्रेस की ओर से ज्ञापन दिया गया । साथ ही एफआईआर दर्ज नही होने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा कलेक्टर का घेराव तक करने की बात कही गई।


फ़ोटो 01 चंद्रशेखर आज़ाद नगर में आज़ाद को श्रद्धासुमन अर्पित करते भाजपा सांसद गुमानसिंह डामोर व भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता।


फ़ोटो 02 कांग्रेस के विधायक व जिलाध्यक्ष व कार्यकर्ता आज़ाद की पुष्पांजलि देते।


फ़ोटो 03 प्रशासन की ओर से कलेक्टर सुरभिगुप्ता ने अमरशहीद आज़ाद को श्रद्धासुमन अर्पित किए।



टिप्पणियाँ