सामाजिक विचार मंच द्वारा शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि की गई अर्पित

सामाजिक विचार मंच के आह्वान पर आज शाम 8 बजे स्थानीय गोकुलगंज में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। साथ ही चीनी समानों के बहिष्कार करने का प्रण लेकर आर्थिक प्रहार कर देश हित में अपना योगदान करने की बात कही गई। इस हेतु आइडियल लाइफ क्लब, बाबा अमरनाथ यात्रा ग्रुप, सिंग फ़ॉर अ कॉज फाउंडेशन, सहयोग सन्स्था, अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन, रोट्रेक्ट क्लब, इनरव्हील क्लब, लायन्स क्लब चाँदनी, विशाल पत्रकार उत्सव समिति, वामा क्लब आदि के साथियों द्वारा अपने घरों से ही परिवार सहित ये प्रण लिया गया। 


 


इस तरह के आयोजन बच्चों को मानसिक स्तर पर देशभक्ति के लिए तैयार करते हैं जो आज चीनी समान खरीद कर खुश होते हैं। हमारे सैनिकों के बलिदान की तरह ही हमें अपने शौक का बलिदान कर इस लड़ाई में बॉर्डर पर न सही पर घरों से ही साथ खड़े हो सकते हैं। ये बात एडवोकेट हेमंत ठक्कर जी ने कही। आभार अशोक दीक्षित जी ने माना।



टिप्पणियाँ