ओंकारेश्वर :- तीर्थनगरी में आने वाले श्रद्धालुओं पर अब ड्रोन कैमरों से रखी जाएगी नजर

नियमों का उल्लंघन करने वालों पर होगी 188 के तहत कार्रवाई- ड्रोन कैमरे से रहेगी नजर


 


 


ओंकारेश्वर :- तीर्थनगरी में आने वाले श्रद्धालुओं पर अब ड्रोन कैमरों से नजर रखी जाएगी। 


 


 मांधाता के टीआई  जगदीश पाटीदार ने बताया कि कई लोग नर्मदा तटों पर प्रतिबंध होने के बावजूद भी स्नान करने पहुंच रहे हैं व बाहरी लोग भी नगर में भी बेमतलब भ्रमण करते हुए लगातार सीसीटीवी कैमरों में दिख रहे हैं । सुरक्षा की दृष्टि से देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा जाने वाले श्रद्धालुओं पर ड्रोन कैमरे से नजर रखने के निर्देश दिए गए है। साथ ही जो व्यक्ति नर्मदा तटों पर , स्नान के प्रमुख घाटों पर प्रतिबंध के बावजूद स्नान करता हुआ पाया जाता है उस पर धारा 188 के तहत कार्रवाई भी की जाएगी। 


 


बुधवार को एसडीएम डाँ.ममता खेडे ,तहसीलदार उदय मंडलोई व जगदीश पाटीदार की संयुक्त टीम द्वारा यहां के समस्त आश्रम ,मठों, धार्मिक संस्थानों पर जाकर यह निर्देश दिए गए कि गुरु पूर्णिमा के अवसर पर आश्रमों में किसी भी प्रकार की भीड़ एकत्र ना होने दें । 


 


जो भी गुरु भक्त हैं वह अपने निवास स्थानों पर ही गुरु पाद् पूजन करना उचित समझे। 


 


कावड़ यात्रा संगठनों का प्रवेश भी ओंकारेश्वर में नहीं होगा। पर्व के दौरान बाहर से आने वाले वाहनों की पार्किंग व्यवस्था P1 बस स्टैंड शिव कोठी सहित हेलीपैड के आसपास रहेगी वहां से दर्शन के टोकन प्राप्त श्रद्धालुओं को ही नगर प्रवेश दिया जाएगा। ज्योतिर्लिंग मंदिर ओंकारेश्वर में प्रतिदिन 1000 श्रद्धालुओं के दर्शन की व्यवस्था संस्थान द्वारा टोकन के माध्यम से की गई है अभी तक 1000 श्रद्धालु का आंकड़ा पार नहीं हो पाया है ।अधिकतम 835 श्रद्धालुओं ने ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शनों का लाभ लिया।  सावन माह के दौरान खास तौर से बुजुर्ग व बच्चों का प्रवेश निषेध रहेगा।



टिप्पणियाँ