ओंकारेश्वर की स्थानीय कांग्रेस समिति ने पेट्रोल डीजल मूल्य वृद्धि के विरोध में दिया ज्ञापन

ओंकारेश्वर ( नि प्र )मांधाता विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत किसानों की विभिन्न मांगों कोविड-19 मैं ओकारेश्वर में उपजी जन समस्या प्रदेश में डीजल पेट्रोल मैं भाजपा द्वारा की गई वृद्धि को लेकर कांग्रेस कमेटी द्वारा थाना मांधाता पहुंचकर दिया ज्ञापन मांधाता विधायक नारायण पटेल के निर्देश पर तथा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जिला युवक कांग्रेस .ब्लॉक कांग्रेस महिला कांग्रेस कमेटी .ओकारेश्वर कांग्रेस कमेटी. के तत्वाधान में भारतीय जनता पार्टी की दलगत विरोधी नीतियों के संबंध में महामहिम राज्यपाल प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए तहसीलदार उदय मंडलोई थाना प्रभारी जगदीश पाटीदार को थाना मांधाता पहुंच कर ज्ञापन दिया ज्ञापन में प्रदेश में पेट्रोल डीजल एवं बिजली बिल भारी कीमत व बढ़ोतरी में किए जाने के संबंध में तथा क्षेत्र में किसानों की मांगों के संबंध कोरोना महामारी से ओकारेश्वर में उपजी जनसमस्याओं सारे धंधे बंद को लेकर अलग-अलग तीन ज्ञापन सौपे गए युवक कांग्रेस खंडवा जिला अध्यक्ष नरेन्द्र सेन में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन में कहा कि पेट्रोल डीजल के दाम दिन प्रतिदिन बढ़ रहे जिससे आम जनमानस को समस्या का सामना करना पड़ रहा है दैनिक उपयोगी वस्तुओं में भाव में भारी बढ़ोतरी होने के कारण आम जनता परेशान हो रही है प्रदेश में लाकडाउन होने के कारण कोरोना काल में लगभग 3 माह के बिजली बिल हर परिवार के माफ किए जाएं नवीन ब्लॉक ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गजरु लाल यादव ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन में किसानों की वर्ष 2019 की खरीफ फसल की शेष 75% राहत राशि का किसानों को भुगतान इसी अनुपात से फसल बीमा का भी अभिलंब भुगतान वर्ष 18_19 का फसल बीमा से कई किसान वंचित है जांच कराकर पात्रता अनुसार किसानों को बीमा दिए जाने किसानों की आवश्यकता के अनुरूप सोसाइटी के खाद्य का अभाव है सोसाइटी से खाद्य आपूर्ति शीघ्र कराए जाने की मांग की। ओंकारेश्वर कांग्रेस की ओर से लॉकडाउन के बाद कोरोना महामारी के चलते ज्योतिर्लिंग मंदिर बंद होने से छोटे बड़े सभी व्यापारियों की आजीविका खतरे में आ गई है मंदिर खुलवाने पर बाहर श्रद्धालु नहीं आ रहे हैं रोजी रोटी के संकट पंडित पुजारियों को पूर्णता घर बैठे हुए हैं नाव संचालन बंद है आदि महत्वपूर्ण बिंदुओं को लेकर ज्ञापन में मांग कर उचित निराकरण हेतुअनुरोध किया है इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कजरू लाल यादव. जिला युवक अध्यक्ष नरेन्द्र सेन. मंडल अध्यक्ष मुकेश लाल एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अमजद मलिक के साथ ओकारेश्वर ब्लॉक मंडल अध्यक्ष दौलत सिंह परिहार .संजय पाराशर .नगर कांग्रेस अध्यक्ष उमेश पचोरी. पदम सिंह सहित महिला कांग्रेस अध्यक्ष बाई. पार्षद श्रीमती इंदु सज्जन. चंपा बाई. गंगाबाई. जमुना बाई सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेता मौजूद थे। मोरघड़ी क्षेत्र में कोरोना संक्रमित मरीज पाए जाने पर तहसीलदार उदय मंडलोई की अनुपस्थिति में थाना मांधाता थानाप्रभारी को ज्ञापन सौंपा थाना प्रभारी जगदीश पाटीदार ने कहां ज्ञापन वरिष्ठ अधिकारियों के माध्यम से प्रदेश तक आप की मांगों को पहुंचा दिया जाएगा



टिप्पणियाँ