नर्मदा का जल स्वच्छ होने से जलीय जीव-जंतुओ मे हुई बढ़ोत्तरी

ओंकारेश्वर ( नि प्र ) जब से देश में लाकडाउन की स्थिति बनी है सारी छोटी-बड़ी नदियां स्वच्छ और सुंदर तथा निर्मल हो गई हैं। इसके चलते नदियों में स्वच्छंद विचरण करने वाले जल जीव भी खुले रूप से दिखने लगे हैं और इनकी संख्या में भी लगातार वृद्धि हुई है।


तीर्थ नगरी ओकारेश्वर में नर्मदा में मछली की संख्या में अच्छी खासी वृद्धि हुई है और नर्मदा का जल स्वच्छंद निर्मल बहने लगा है।


एक जमाना था जब मछलियों को चना देते थे तब दिखाई देती थी पर वर्तमान पिछले लगभग 3 महीनों से नर्मदा जी प्रदूषण मुक्त होकर पूरी तरह स्वच्छ बह रही है इसी का परिणाम है कि नर्मदा नदी में स्वच्छंद विचरण करने वाली मछलियां बड़ी मात्रा में दिखाई देने लगी है जो आकर्षण का केंद्र बनी है पर कुछ मछुआरे मछलियों का शिकार भी बेधड़क होकर कर रहे हैं



टिप्पणियाँ