एलआईसी से लॉकडाउन पीरियेड की बीमा किस्तो पर लेट फीस माफ करने की मांग

कोरोना वैश्विक महामारी के चलते सम्पूर्ण देश मे 25 मार्च से लॉक डाउन चल रहा है। इस कारण देश भर के LIC कार्यालय भी बन्द थे । अतः इस बीच जिन ग्राहको को किस्ते भरनी थी वे भर नही सके । यदि कार्यालय चालू हाेता तो सम्भवतय किस्त भर सकते थे। अब जबकि 1 जून से कार्यालय खुला और ग्राहक किस्त भरने पहुंचे तो उनसे लेट फीस वसूली जा रही है। जबकि लेट होने मे ग्राहक की गलती नही है । अ. भा. ग्राहक पंचायत ने LIC महू आफिस मे मेनेजर को ज्ञपन दे कर यह मांग कि की लॉकडाउन अवधि की सभी ग्राहको की सभी किस्तो की लेट फीस माफ की जाए।


इस अवसर पर सर्वश्री संजय विजयवर्गीय, मुकेश कौशल, नवीन पंवार आदि उपस्थित रहे।



टिप्पणियाँ