ढोल धमाके के साथ निकली ओंकारेश्वर की परंपरागत सवारी

ओंकारेश्वर ( नि प्र ) ज्योतिर्लिंग भगवान ओकारेश्वर की परंपरागत सवारी निकली ढोल धमाके के साथ सोशल डिस्टेंस के चलते पूजन पाठ नौका विहार के बाद मंदिर पहुंची कोविड-19 के चलते भूत भावन भगवान ओकारेश्वर में सावन के महीने में नियमों के तहत भोलेनाथ के दर्शन व्यवस्था रहेगी श्रीजी मंदिर ट्रस्ट व प्रशासन द्वारा व्यवस्थाओं के पुख्ता इंतजाम के तहत श्री जी ज्योतिर्लिंग मंदिर की निकलने वाली सवारी अपने निर्धारित समय नियमों के तहत निकलेगी कोटि तीर्थ घाट पर वैदिक ब्राह्मणों के गगनभेदी मंत्रोचार इस वर्ष सोमवार को निकली सावन की सवारी इसी प्रकार निकाली जाएगी सोमवार की सवारी श्रीजी मंदिर से निकली पंडित राज राजेश्वर दिक्षित द्वारा पूजन अभिषेक कराया गया तथा नौका विहार किया सोशल डिस्टेंस का पालन कराते हुए भगवान की पाल की प्रमुख स्थान से होते हुए श्रीजी मंदिर संस्थान पहुंची भगवान ज्योतिर्लिंग ओकारेश्वर को पुष्प विशेष श्रंगार किया गया था 6 जुलाई सावन से प्रारंभ शिवालयों में भक्तों का आगमन बढ़ेगा प्रशासन द्वारा भी पुख्ता व्यवस्थाओं के इंतजाम के लिए बैठकों का दौर पुनासा एसडीएम ममता खेडे के द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर किया जा रहा है



टिप्पणियाँ