चंद्रशेखर आज़ाद नगर में नही है एक भी है लाइसेंस प्राप्त नर्सिंग होम, क्लिनिक में भर्ती कर इलाज करने वालो पर होगी कार्यवाही

चंद्रशेखर आजादनगर:- झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ जारी पत्रिका की मुहिम अब रंग लाने लगी है पत्रिका द्वारा इस संबंध में लगतार समाचार प्रकाशित किये जाने के बाद प्रसासन ने इन झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्यवाही का मन बना लिया है पत्रिका से बात करते हुए सी एम एच ओ डॉ प्रकाश ठोके ने कहा कि चंद्र शेखर आज़ाद नगर में एक भी नर्सिंग होम के लाइसेंस जारी नही किये गए है ,ऐसी स्थिति में अगर किसी किसी चिकित्सा पद्धति के तहत  रजिस्टर्ड चिकित्सक अपने क्लिनिक में किसी मरीज को भर्ती कर इलाज करता है या फिर उसे बगैर ड्रग लाइसेंस के एलोपैथिक दवाइयां उपलब्ध करता है तो ये डॉ के अवैध कार्यो में गिना जाएगा और उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी ।


 


जियान न्यूज से बातचीत में सीएमएचओ डॉ प्रकाश ठोके ने कहा कि झोलाछाप डॉक्टरों की डिग्री जाँच का विषय हो सकती है परन्तु नर्सिंग होम के लाइसेंस के बगैर कोई भी चिकित्सक किसी मरीज को भर्ती कर उसका इलाज नही कर सकता यह पूरी तरह अवैध है ।


 


डॉ ढ़ोके का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग समय समय पर ऐसे फर्जी चिकित्सवो पर कार्यवाही करता है और जल्द चंद्रशेखर आज़ाद नगर में भी कार्यवाही की जाएगी ।डॉ ढ़ोके ने बताया कि बरझर के फर्जी चिकित्सक निहार विश्वास के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए जा चुके आज कल में उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज हो जाएगा ।


टिप्पणियाँ