आनलाईन साहित्य गोष्ठी में कीर्तिमान स्थापित किया गया

रविवार 28 जून का दिन आनलाईन साहित्य गोष्ठी के स्वर्णांकित इतिहास में महू के गौरव के रूप में दर्ज हो गया । महू की सरजमीं पर साहित्य का महाकुंभ आयोजित किया गया । जिसमें देश के हिंदी भाषी राज्यों के विभिन्न शहरों के लगभग 60 से अधिक साहित्यकारों ने शिरकत की । प्रात:10 बजे से रात्रि 10 बजे तक लगातार 12 घंटों तक चली चली इस साहित्य गोष्ठी में महू के साहित्य के भीष्म पितामह राष्ट्रीय कवि दादा शंकर कलाकारजी की सरपरस्ती में गीत , ग़ज़ल , लघुकथा , संस्मरण आदि साहित्य की सभी विधाओं में साहित्यकारों ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत की । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रसिद्ध दोहाकार प्रभु त्रिवेदी ने की तथा मुख्य अतिथि विशिष्ट साहित्यकार हरेराम वाजपेई रहे । विशिष्ट अतिथि के रूप में गजलकार डॉ इकबाल मोदी , संगीत समीक्षक डॉ ओ पी गंगे , साहित्यकार सदाशिव कौतुक , हास्य कवि प्रदीप नवीन , कवि भजन सम्राट सुरेश अजनबी , गीतकार संतोष मोहंती , साहित्यकार रामलाल प्रजापति , समाजसेवी राधेश्याम बियाणी एवं कवि रमेश जैन राही रहे । इस आयोजन में कवि श्री राधेश्याम गोयल , गगन खरे , कीर्ति श्रीवास्तव , रमेश आंजना , अजय जाधव , राजेश पाटीदार , संजय देशवाली , कांग्रेस प्रवक्ता योगेश यादव , संदीप पाटीदार , निहारिका प्रजापति , दिव्या सक्सेना , पवन जोशी , यश कौशल , बिंदु पंचोली , अंजना ठाकुर , उमाशंकर सैनी , हरीश सोडानी , गजानंद पाटीदार , प्ररेणा यादव , मकसूद शाह , अजीम देवासी ,राशिद शेख , अजय मंडलोई , अनूप सहर , दशरथ प्रजापत , मनोहरलाल सोनी , शोभारानी तिवारी , डॉ पार्वती व्यास , डॉ स्वाति सिंह , सुनील पोरवाल , प्रकाश द्विवेदी , नलिन खोईवाल , राजेश कुमार बिंवाल , कार्तिकेय त्रिपाठी , सचिन श्रीवास्तव आदित्य , मनोज वर्मा , राजेश चौहान , अजय जोशी , अंजू श्रीवास्तव निगम ,नीतू झरोटिया , गुरदीप सिंह , खुर्शीद अनवर , विनोद नामदेव , सुधाकर ईशी , आशीष तिवारी , जय हिंद सिंह , ध्रुव शर्मा भोपाली , निभा , रोहित नाथ , ममता अग्रवाल , देवेन्द्र श्रीवास्तव , अजय चौबे , मुकुट बिहारी सक्सेना , हमीद कानपुरी , संजय श्रीकृष्ण उपाध्याय, वी डी राममूर्ति , डॉ व्यास , चीकू गोयल , डॉ संजय श्रीवास्तव एवं द्रोणाचार्य दुबे आदि ने रचना पाठ किया । कार्यक्रम का संयोजन संस्था अध्यक्ष डाॅ संजय श्रीवास्तव ने किया तथा आभार प्रदर्शन कवि द्रोणाचार्य दुबे ने किया । इस कार्यक्रम की खासियत यह रही कि यह कार्यक्रम बिना संचालक के अवरोध के संपन्न हुआ । संस्था अध्यक्ष डाॅ संजय श्रीवास्तव ने बताया कि 12 घंटे अनवरत साहित्य गोष्ठी का जो कीर्तिमान स्थापित हुआ है उसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड के लिए भी प्रेषित किया जा रहा है । 



टिप्पणियाँ