राऊ बाईपास चौराहे पर हुई सघन वाहन चेकिंग

 आज शाम को राऊ बायपास के गोल चौराहे पर राऊ पुलिस द्वारा सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य था बिना पास वाले वाहनों को पकड़ना जिससे लोगों की अवैध आवाजाही पर अंकुश लगाया जा सके।


यह चौराहा महू और इंदौर के लिए इसलिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि इंदौर के किसी भी रास्ते से महू पहुंचना हो या महू से किसी को इंदौर पहुंचना हो तो इस चौराहे पर से होकर गुजरना पड़ता है। चूंकि इंदौर और महू दोनों जगहों पर कई दर्जन कंटेनमेंट एरिया बनाए जा चुके हैं, ऐसे में इस तरह का अभियान बहुत जरूरी हो जाता है।


राऊ थाना प्रभारी दिनेश वर्मा ने बताया की बहुत से वाहनों को पकड़ा गया और सिर्फ उन्हीं को निकलने की इजाजत दी गई जिनके पास किसी ना किसी तरह का वैधानिक लॉकडाउन पास था।



टिप्पणियाँ