पीथमपुर सेक्टर 3 की शराब दुकान पर कोरोना एडवाइजरी की धज्जियां उड़ाते ग्राहक, प्रशासन मौन

 पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र के सेक्टर-3 स्थित शराब की दुकान पर आज ढेरों अनियमितताएं देखने को मिली। दुकान के बाहर और काउंटर पर सैकड़ों लोग सोशल डिस्टेंसिंग को नजरअंदाज करते हुए देखे गए।


इनमें से बहुत सारे लोग मास्क भी नहीं पहने हुए थे। एक ओर जहां इंदौर और धार जिले कोरोना से बुरी तरीके से जूझ रहे हैं, ऐसे में शराब की दुकान पर ग्राहकों का ऐसा बर्ताव घातक साबित हो सकता है।


इस मामले में चिंता की बात यह है कि ना तो स्थानीय प्रशासन ने इसकी चिंता की, ना ही पास ही मौजूूद पुलिस की टीम ने इस बारे में कुछ करने की सोची। साथ ही शराब दुकान के ठेकेदार को भी इस बात की बिल्कुल चिंता नहीं थी।


इस दौरान कुछ ग्राहक यह कहते हुए नजर आए कि शराब ठेकेदार मौके का फायदा उठाकर अनाप-शनाप दामों में शराब बेच रहा है पर इस बारे में जियान न्यूज़ अखबार और मालवा मिरर चैनल को कोई आपत्ति नहीं है क्योंकि शराब जितनी महंगी बिके, उतना अच्छा है। क्योंकि उतनी कम उसकी बिक्री होगी।


पर इसके सामाजिक पक्ष पर ध्यान दिया जाना चाहिए और लोगों को दूर-दूर लाइन में खड़ा होना चाहिए। प्रशासन को इस ओर तुरंत ध्यान देना चाहिए।



टिप्पणियाँ