ओंकारेश्वर तीर्थ में चेक पोस्टों के बावजूद नहीं रुक रहा है बाहर से आने वाले लोगों का सिलसिला

(ब्रेकिंग- खास)_ तीर्थ नगरी ओकारेश्वर में नगर परिषद पुलिस प्रशासन ने अलग अलग चेकिंग पोस्ट बनाएं उसके बावजूद बाहर से ई पास व अन्य बहाने  बनाकर लोगों का बड़ी मात्रा में रात्रि  में प्रवेश जारी चेक पोस्ट पर पुलिस व नगर परिषद रोकती है तो लाइन आर्डर का पालन कर रहे वरिष्ठ अधिकारी का कोप भाजन बनते हैं नगर के जागरूक युवाओं ने जनप्रतिनिधि वह मीडिया कर्मियों से रायशुमारी कर रात्रि में लोगों को रोकने का प्रयास किया सुबह होते ही वरिष्ठ जिम्मेदार अधिकारियों ने यह कह कर उन्हें फटकार लगाई कि आप रोक नहीं सकते अभी तक तो सभी के प्रयासों से ओकारेश्वर कोरोना पॉजिटिव मुक्त रहा दूसरी ओर स्टेट बैंक एसबीआई ने सुरक्षा की दृष्टि से तापमान नापने के लिए मशीन लगाई जिसमें निमाड़ क्षेत्र की भीषण गर्मी के चलते दोपहर बाद बैंक में प्रवेश करते ही व्यक्ति को हाई तापमान के कारण मशीन से गुजरने के दौरान तेज गर्मी होने का प्रमाण देती है कुछ लोग नगर ओकारेश्वर आस-पास के यह बात फैला रहे हैं कि ओकरेश्वर में को रोना पॉजिटिव  है इसको लेकर कई बार मेरे पास पर्सनल फोन भी आए जबकि नगर की एक महिला एवं गणेश नगर का एक व्यक्ति कल एसबीआई की तापमान वाली मशीन से गुजरे हाई टेंपरेचर के कारण मशीन ने संकेत दिया इस संबंध में एसबीआई के अधिकारियों से बातचीत हुई बाहरी व्यक्तियों को प्रवेश को लेकर मुझे पर्सनल लगता है कि चेकपोस्ट का औचित्य नहीं चेक पोस्ट को हटा देना चाहिए कृपया अपनी राय देवें क्योंकि कुछ कर्मचारी जान जोखिम में डालकर सेवाएं दे रहे हैं वे वरिष्ठ अधिकारी एवं बाहर से आए हुए लोगों का भजन बन रहे हैं कोरोना महामारी हम सबकी जिम्मेदारी है पर पता नहीं क्यों अपने अपनी जिम्मेदारी से सब पल्ला झाड़ रहे हैं जो ड्राइवर बाहर  लोगों को छोड़ कर आ रहे हैं  वे सवारी बैठाकर ला रहे हैं बिना  प्रशिक्षण लिए  क्या  किसी का ध्यान है इन दिनों ओंकार पर्वत परिक्रमा के लिए बाहरी लोग भी प्रवेश कर रहे हैं.



टिप्पणियाँ