लाँँकडाउन की सबसे बड़ी लूट, दो लाख नब्बे हजार की लूट

दो लाख नब्बे हजार की लूट,गिरोता पेट्रोलपंप के मैनेजर बैंक में रुपये जमा कराने चंद्रावतीगंज जा रहा था। इस दौरान दो पहिया वाहन पर दो बदमाश बाइक पर सवार होकर आए ओर मैनेजर की आँख में मिर्ची झोंक दी ओर पेसो से भरा बैग लेकर रफ्फूचक्कर हो गए। 


गौतमपुरा। समिपस्थ ग्राम छडोदा निवासी भगवती प्रसाद पिता निर्भय सिंह नागर ग्राम गिरोता के जय अम्बे पेट्रोल पम्प मैनेजर पद पर कार्यरत है भगवती प्रसाद रोजना की तरह गुरुवार को भी अपने गाँव छडोदा से गिरोता पम्प के लिए निकला पम्प से  दोपहर 1 बजे भगवती पम्प की दो लाख नब्बे हजार की सील्लक लेकर चंद्रावतीगंज की यूको बैंक में जमा कराने को निकला इसी दौरान पारदाखेडा से अजनारा मार्ग के बीच बाइक पर सवार दो बदमाशो ने रास्ता पूछने के बहाने भगवती की गाड़ी रुकवाई इसी दौरान पीछे बैठे एक बदमाश ने भगवती की आँख में मिर्ची झोकदी ओर रुपयों से भरा बैग लेकर रफ्फूचक्कर हो गए भगवती अपनी आँखें साफ करते उससे पहले ही लुटेरे उनकी आँखों से ओझल हो चुके थे भगवती ने तुरंत घटना की जानकारी भेरूगढ़ थाना उज्जैन को को दी जिस पर थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुचे ओर छानबीन में जुटे वही रात तक सीएसपी अश्विनी नेगी व अन्य पुलिस अधिकारी भी मौके पाए पहुचे ओर पूरी घटना क्रम को जाना। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई है क्योंकि लॉक डॉउन में दिन दहाड़े इतनी बड़ी लूट का यह पहला मामला है । वही घटना के बाद ही आसपास के थानों को भी मुस्तेद कर दिया गया है। उज्जैन सीएसपी अश्विनी नेगी ने बताया कि डायल हंड्रेड़ पर लूट की जानकारी मिली जिसमे  इंदौर जिले के ग्राम गिरोता के जय अम्बे पेट्रोल पम्प मैनेजर भगवती के अनुसार दो बदमाशों ने आँखों मिर्ची फेक कर इनसे रुपयों से भरे बेग को लूट कर ले गए है जिसको लेकर पुलिस की टीम द्वारा मौके पर पहुच कर छानबीन की गई है क्षेत्र में चेकिंग व जगह जगह तलाश भी की जा रही है जल्द भगवती प्रयास से भी अन्य पूछताछ जारी है जिसकी निशान देहि पर मामले का खुलासा होगा।



टिप्पणियाँ