काल्यावाव सोसायटी के सेल्समेन के जवाब पर एसडीएम ने फ़ूड अधिकारी को जांच करने के दिए निदेश

चंद्रशेखर आज़ाद नगर: विगत दिनों चंद्रशेखर आज़ाद नगर  के ग्राम काल्यावाव के ग्रामीणों ने सरकारी राशन की दुकान के सेल्समेन सुरेशवाणी के खिलाफ पंचायत में सेकड़ो ग्रामीणों ने सरपंच को राशन कम मिलने की शिकायत को लेकर पंचायत में पहुचे थे। ग्रामीणजन की शिकायत की सुनवाई के बाद सरपंच की सूचना पर चंद्रशेखर आज़ाद नगर तहसीलदार  यशपाल मुझाल्दा व फ़ूड एवं आपूर्ति अधिकारी राहुल मंडलोई ने मौके पर पहुच कर मामले को संज्ञान में लेकर मोके पर पंचनामा बनाकर शिकायत के आधार पर सेल्समेन का रिकार्ड जब्त कर जांच में लिया था । मामले की जांच कर फ़ूडएवं आपूर्ति अधिकारी राहुल मंडलोई द्वारा प्रतिवेदन बनाकर चंद्रशेखर आज़ाद नगर एस डी एम महेश बड़ोले को प्रस्तुत किया गया । इस पर एस डी एम ने सूचना पत्र जारी करवाकर सेल्समेन सुरेशवाणी से मामले के सम्बंध में जवाब मांगा गया था। 
 शुक्रवार को सेल्समेन सुरेशवाणी द्वारा अपना जवाब चंद्रशेखर आज़ाद नगर एस डी एम महेश बड़ोले को प्रस्तुत किया गया। इस पर एस डी एम बड़ोले ने जवाब की सत्य जांच व अंतिम प्रतिवेदन के लिए फ़ूड एवं आपूर्ति अधिकारी राहुल मंडलोई को निर्देश दिए।



टिप्पणियाँ