24 अवतार मंदिर से लगी बस्ती में की जा रही है नारायण सेवा

नर सेवा ही नारायण सेवा। इंसान भुका उठना चाहिए पर भुका नही सोना चाहिए।


देपालपुर. नर सेवा ही नारायण सेवा गुरुदेव का कहना था कि इंसान भूखा उठना चाहिए लेकिन भूखा नहीं सोना चाहिए गुरुदेव की बातों को आत्मसात करते हुए नगर के युवक चिंटू जयंत वर्मा ने कोरोनावायरस महामारी लॉक डाउन के बाद लगातार सेवा करने का बीड़ा उठाया है भूखे को राशन देना गरीबों की मदद करना बीमार दुखियों का इलाज कराना अगर कोई दूरदराज इलाजे में फंसा है तो उसे निकलवाना यही उद्देश्य को लेकर वह नगर में लगातार अपनी सेवाएं दे रहे हैं ।लॉक डाउन 4.0 के चलते विश्व के पांचवे धाम 24 अवतार मन्दिर के पास बसी गरीबों की बस्ती अयोध्या बस्ती में जाकर गरीबों के एक-एक घर में जाकर उन्हें सूखा राशन के पैकेट दिए जिसमें आलू प्याज तेल नमक हल्दी मिर्ची दाल आटा चावल चाय की पत्ती शकर देकर गरीबों के चेहरे पर खुशियां लौटाई उन्होंने हर घर में जाकर एक ही संदेश दिया सोशल डिस्टेंस का पालन करो घर से बाहर निकलते हैं तो मुंह बांधे और विपत्ति की इस घड़ी में ईश्वर से प्रार्थना करें और भगवान का स्मरण करते रहे आप की बस्ती के पास ही विश्व का पांचवा धाम 24 अवतार मंदिर बना हुआ है आप अपने घर से ही धर्म ध्वजा का दर्शन करने से ईश्वर आप पर कोई विपत्ति नहीं आने देंगे। इसके अलावा वार्ड नम्बर 2,6,8 व 9 नम्बर में भी जाकर राशन बांटा व सोसल डिस्टेंस व मास्क बांधकर बाहर निकलने का संदेश दिया।


टिप्पणियाँ