"टैक एडवेंचर" ग्रुप का राशन वितरण का कार्यक्रम लगातार जारी

"टैक एडवेंचर" ग्रुप का महू और उसके आसपास के इलाकों में कोरोना वायरस के चलते परेशान लोगों को राशन वितरण का कार्यक्रम लगातार जारी है। एक सैन्य अफसर की प्रेरणा और मार्गदर्शन से चल रहा है इस ग्रुप ने उसी दिन से अपना कार्य शुरू किया था जिस दिन से जनता कर्फ्यू लगा था और तब से लेकर अब तक सैकड़ों घरों में इनके द्वारा पहुंचाया हुआ राशन लोगों को के जीवन का सहारा बना है।


इस अफसर की एक और खासियत यह भी है कि वह अपना नाम कहीं भी आने नहीं देना चाहते क्योंकि उनका मानना है कि एक हाथ से दान दो तो दूसरे हाथ को भी पता ना चले, तभी दान का महत्व है।


कल इस ग्रुप ने 70 पैकेट राशन बंटवाया और यह राशन पार्षद जितेंद्र शर्मा तथा अन्य वॉलिंटियर्स की मदद से जरूरतमंदों तक पहुंचाया गया ।


हर एक पैकेट में 2 किलो आटा, 2 किलो चावल, आधा किलो दाल, आधा किलो चीनी, आधा लीटर तेल, चाय पत्ती, साबुन, माचिस और कपड़े का एक फेस मास्क भी दिया गया है । इन पैकिटो को बड़वानी बंगला, गाजी की चाल, झिरिघाट आदि क्षेत्रों में बांटा गया ।


"टैक एडवेंचर" ग्रुप पिछले 2 सप्ताह में लगभग 300 राशन के पैकेट्स बांटने के साथ-साथ 600 आदमियों को खिचड़ी का भोजन भी करा चुके हैं। इस ग्रुप के इस नेक काम में शहर के वॉलिंटियर्स ने बटवाने में अहम भूमिका अदा की है।



टिप्पणियाँ
Popular posts
मरीज को देखने के विवाद में नपाध्यक्ष , भाजपा मंडल अध्यक्ष ने डॉ. लाल को बुरी तरह से पीटा , दोनों पर मामला दर्ज पर उल्टा सीएमएचओ ने डॉक्टर को किया जिला अस्पताल में अटैच
चित्र
सांची मप्र- माब्लिंचग में युवक की मौत, तीन आरोपी गिरफ्तार
चित्र
महू के प्रख्यात सामाजिक कार्यकर्ता ने उठाई बाबासाहब अंबेडकर सिविल हॉस्पिटल को लेकर जोरदार आवाज़
चित्र
महिलाओं हेतु सुरक्षित पर्यटन स्थल परियोजना की लाभार्थी महिलाओं के साथ संवाद सह कार्यशाला का आयोजन
चित्र
योग दिवस को लेकर संस्था प्रेरणा द्वारा महू जेल में आयोजित योग शिविर आज हुआ आरंभ
चित्र