समर्थन मूल्य 1925रु प्रति क्विंटल में गेंहू की सरकारी खरीदी का शुभारंभ

*समर्थन मूल्य 1925रु प्रति क्विंटल में गेंहू की सरकारी खरीदी का शुभारंभ* 



कुक्षी। मध्यप्रदेश  की शिवराज सिंह की भाजपा सरकार में गेहूं की सरकारी खरीदी का शुभारंभ स्थानिय कृषि उपज मंडी प्रांगण में हुआ। आदिम जाति कृषक सोसाइटी कुक्षी ओर मार्केटिंग सोसायटी कुक्षी द्वारा गेंहू  खरीदी का श्रीगणेश  हुआ। मप्र शासन के निर्देशानुसार किसानों से रबी की फसल की समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी होना है। इसी तारतम्य में नगर में खरीदी केंद्र के शुभारम्भ पर एसडीएम बीएस कलेस, तहसीलदार सुनील कुमार डावर, पूर्व विधायक नगर परिषद अध्यक्ष मुकाम सिंह किराडे, पूर्व जिला पंचायत सदस्य वीरेंद्र बघेल, नगर परिषद उपाध्यक्ष लोकेश सरदार, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष लोकेश चौहान की उपस्थिति में मां सरस्वती के चित्र पर  दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर मुकाम सिंह किराडे ने कहा मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार किसानों की सरकार है। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हमेशा किसानों की चिंता करते हैं मुख्यमंत्री की मंशा अनुरूप प्रदेश के अन्नदाता किसानों से अन्न का हर एक दाना खरीदा जाएगा। उन्होंने कहा किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। भाजपा की सरकार किसानों के साथ हैं, इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी बीएस कलेश, तहसीलदार सुनील कुमार डावर ने गेहूं खरीदी केंद्र के पर उपस्थित किसानों का तिलक लगाकर स्वागत किया। केंद्र पर आने वाले किसान परेशान नही हो सजे लिए किसानों के  मोबाइल पर एसएमएस आने पर ही खरीदी केंद्र पर जावे। एसएमएस में  दिनांक एवं समय प्राप्त होने पर ही अपनी उपज लेकर वहां पहुंचे। इसके साथ ही खरीदी केंद्रों पर पूरी कार्यवाही में सोशल डिस्टेंसिग के नियमों का पालन जरूर करें। इस अवसर पर थाना प्रभारी कमल सिंह पवार, मार्केटिंग सोसायटी के यज्ञदत्त पटेल, संतोष गुप्ता, बाबू काग, रामेश्वर पाटीदार, भाजपा कार्यालय मंत्री सत्येंद्र मिश्रा, भाजपा नेता मनीष भावसार उपस्थित थे।


टिप्पणियाँ