महू प्रशासन द्वारा आज से अभिनव पहल करते हुए स्थानीय व्यापारी बियानी ट्रेडर्स के सहयोग से चलित राशन विक्रय की व्यवस्था प्रारंभ की है इसके तहत बियानी ट्रेडर्स द्वारा ₹300 में आटा दाल चावल मसाले व तेल शक्कर सम्मिलित है
यह किट विक्रय की जा रही है। आज दो गाड़ी चली जिसमें कि एक यादव मोहल्ला क्षेत्र महू और दूसरी गाड़ी शांति नगर महू गांव क्षेत्र में पहुंची I आने वाले दिनों में गाड़ियों की संख्या शहर एवं महू तहसील के ग्रामीण क्षेत्रों में जाने के लिए और भी बढ़ाई जाएंगी I
addComments
एक टिप्पणी भेजें