पिता पुत्र की मौत से फैली दहशत पर मौत उल्टी दश्त से होने की हुई पुष्टि, अलीराजपुर कलेक्टर ने अपील कर कहा लोग दहशत से घबराए नही लॉक डाउन का पालन करे

चंद्रशेखर आज़ाद नगर :- अलीराजपुर जिले की टप्पा तहसील  उदयगढ़ के समीप ग्राम अखौली के (तड़वी फलिया )के एक आदिवासी युवक तोलिया पिता दीपसिह की  ईलाज के दौरान सामुदायिक स्वस्थ्य केन्द्र उदयगढ़  पर मौत हो गई। पदस्थ डॉक्टर के बतायेनुसार तोलीया की मौत उल्टी दस्त (डायरिया )होना बताई गई । 
       परिवार वाले मृतक को गावं ले गये व उसका दाह संस्कार करने के लिए गांव मे लकड़ी एकत्रित ही कर रहे थे  कि मृतक का बाप दिपसिह पिता राघु उम्र 65वर्ष की अचानक मौत हो गई। जिससे गांव अखौली मे हुए  इस संयोग से ग्रामीण रहवासी यो मे एक दशहत जैसी स्थित उत्पन्न हो गई। क्योकि अभी कोरोना वायरस जैस संक्रमण से आम जनता पहले ही काफी परेशान है। इस सबंध में चौकिदार मेहर सिह ने तत्काल राजस्व निरक्षक बी एस मकवाना, व था ना उदयगड पर  सुचना मोबाइल द्वारा  दि गई। जबकि जिला कलेक्टर सुरभि गुप्ता को भी इस सबंध में अवगत कराया है। जिस पर कलेक्टर ने अलिराजपुर से टीम भेजकर दोनो मृतक के सेम्पल लेने के निर्देश दिए है ।
   प्राप्त जानकारी के अनुसार  बी एम ओ उदयगढ़ ग्राम बोरी से मौके पर ही नही पहुचे थे  ।क्योकि उनका निवास स्थान वही होकर बोरी बैठे बैठै सामुदायिक स्वस्थ्य केन्द्र का संचालन करते हैं व यहा ईलाज के दौरान दम तोड़ रहे हैं। ऐसी है यहा की स्वस्थ्य व्यवस्था।  उदयगढ़ क्षैत्र के ग्राम अखौली (तड़वी फलिया )के एक आदिवासी युवक तोलिया पिता दीपसिह को प्रातः करीब 7बजे उसकी पत्नी द्वारा ईलाज के लिए सामुदायिक स्वस्थ्य केन्द्र उदयगड लाया गया था। जिसकी ईलाज के दौरान मौत हो गई। व उसे परिवार घर ले गये। जब उसका दाह संस्कार करने जा रहे थे कि अभी अभी गांव के चौकिदार मेहरसिह ने बताया कि उसके पिता दीपसिह की भी अचानक मौत हो गई अब चौकिदार अनुसार दोनो का दाह संस्कार साथ मे किया जाएगा ऐसा बताया जा रहा है। तोलिया की मौत उल्टी दस्त से होना बताई गई उदयगढ के डाक्टर आनुसार तो फिर दीपसिह की मौत अचानक कैसे हो गई यह एक विचारणीय प्रश्न है। कलेक्टर सुरभिगुप्ता ने मामले को संज्ञान में लेते हुए दोनों मृतको के मौत के बाद जिले की स्वाथ्य विभाग की टीम को भेजकर दोनों मृतको की मौत का कारण उल्टी दस्त लगने से हुई कारण बताया जा रहा है।
पत्रिका से चर्चा में कलेक्टर सुरभिगुप्ता ने बताया कि ग्राम अखोली में पुत्र और पिता की मौत के बाद लोगो के दहशत का माहौल जानने के बाद जिले से ग्राम अखोली में स्वाथ्य विभाग की टीम भेजकर दोनों शवो की मौत का कारण उल्टी दस्त से होने की पुष्टि की गई है । साथ ही कलेक्टर ने कोरोना संक्रमण के चलते लोगो मे हुई दहशत को बेवजह बताया है वे घबराए नही और लोगो सेअपील की है कि वे लॉक डाउन का पालन करे और अपने अपने घरों। में रहे ।



टिप्पणियाँ