कोरोना योद्धाओं के लिए सहारा बनी है छावनी परिषद की सैनिटाइजेशन मशीन, परिषद के वर्कशॉप गेट के बाहर लगी मशीन से रोजाना सैकड़ों लोग बचा रहे हैं अपने आपको कोरोना से


भले ही प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में इन दिनों लाँकडाउन चल रहा है और अधिकतर लोग अपने-अपने घरों में बंद हैं पर ऐसी भी कई लोग हैं जिन्हें समाज के प्रति अपने कर्तव्यों के चलते अपनी जान जोखिम में डाल कर घरों से रोजाना निकलना पड़ता है।


ऐसे लोग हैं पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी, डॉक्टर, नर्स, एंबुलेंस ड्राइवर, छावनी परिषद के कर्मचारी और पत्रकार। इन्हीं सब को ध्यान में रखते हुए परिषद ने अपनी वर्कशॉप के गेट पर एक सैनिटाइजेशन मशीन लगाई है जिसमें कोई भी व्यक्ति अपने टू व्हीलर के साथ अंदर प्रवेश कर सकता है और उसमें लगे फव्वारे कुछ ही देर में ऊपर से नीचे तक पूरे तरीके से उसे सैनिटाइज कर देते हैं। साथ ही टू व्हीलर को भी सैनिटाइज कर देते हैं।


परिषद के मनीष अग्रवाल ने बताया कि इस तरह की मशीनें छावनी परिषद द्वारा अन्य स्थानों पर भी लगाई गई है।



टिप्पणियाँ