*ये दृश्य है इंदौर जिले कि थाना जूनी इंदौर में पदस्थ सब इंस्पेक्टर संध्या श्रीवास्तव निगम का जो पिछले कई दिनों से इस महामारी से अपने शहर के लोगों को बचाने में दिन रात एक कर रही है, जिसका ध्यान वो अपने घर में भी रख रही है, घर में सभी से दूरी मनाते हुए बाहर दरवाजे से ही मां के हाथो बना खाना खाकर व अपने परिजनों से मिलकर पुनः मैदान में निकल जाती है। ऐसे जब्बे को सलाम🙏जो आज अपनी जान जोखिम में डालकर भी अपने शहरवासियों की जान बचाने और उन्हें महामारी के प्रति जागरूक करने में लगी हुई है।*
*देश की इस बेटी को लाखों सलाम।*
इंदौर में पदस्थ एक महिला सब इंस्पेक्टर का कोरोना से संघर्ष का एक मार्मिक चित्र
• Rajesh Jauhri
addComments
एक टिप्पणी भेजें