एमवाय अस्पताल की सैनिटाइजर मशीन बंद,नगर निगम अधिकारी नही दे रहे ध्यान

इंदौरःकोरोना वायरस के चलते शहर में जगह जगह नगर निगम के द्वारा सैनिटाइजर मशीन लगा रही हैं ,लेकिन मशीनों  खराब हो जाने के बाद कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।नगर निगम की लापरवाह अधिकारियों की लापरवाही एमवाय अस्पताल के स्टाफ को भुगतान पड़ा रहा हैं।अस्पताल का पूरा स्टाफ अभी कोरोना संक्रमण के मरीजों की सेवा में लगा हुआ हैं,लेकिन नगर निगम ने  एमवाय में लगी सैनिटाइजर मशीन बंद कर दी हैं।मशीन पर न कोई आपरेटर भी नहीं है न ही मशीन के टैंक में सैनिटाइजर करने वाला सलूशन हैं।इससे अस्पताल के कर्मचारियों में रोष का माहौल हैं।कुछ कर्मचारियों ने इसकी शिकायत प्रबंधन से की हैं, लेकिन वह भी कुछ न कर सकें।अस्पताल के अधिक्षक पी.सी.ठाकुर का कहना है कि हमें सबसे ज्यादा जरूरत इस समय सैनिटाइजर मशीन की हैं ताकि ड्यूटी आने ओर जाने पर सभी स्टाफ अपने आप को सैनिटाइजर कर सकें, लेकिन नगर निगम सभी की मेहनत को भूल चूका हैं।जबकि हमें किन किन परिस्थितियों में काम करना पड़ा रहा है।स्टाफ जनता हैं कि सबसे ज्यादा काम स्वास्थ्य कर्मियों का हैं।डाक्टरों का कोरोना संक्रमण के मरीजों की जान बचाने में लगें हैं।नगर निगम हमारी और ध्यान नहीं दे रहा हैं।अगर स्टाफ के किसी भी कर्मचारियों को कुछ भी हो जाता हैं तो इसका जिम्मेदार कौन होगा?
बंद पड़ी सेनिटाइजर मशीन की शिकायत नगर निगम के अधिकारी व प्रशासनिक अधिकारीयों से की गई ,लेकिन नतीजा कुछ भी नहीं निकाल।अब  यह कब चालू होगी इस बारे में किसी के पास जवाब नहीं है।तब तक हम जान हथेली पर लेकर काम करना पड़ेगा।ऐसा कहना अस्पताल के स्टाफ के साथ डाक्टरों का भी जो अपनी जान की परवाह किये कई लोगों की जिदंगीया बचा रहे हैं।



टिप्पणियाँ