एक तरफ कोरोना का कहर तो दूसरी तरफ चोरों का आतंक, कुक्षी नगर पर पड़ रही है दो तरफा मार

*दिनभर कोरोना तो रात्रि में चोर बनी जन चर्चा*


 *धार जिला पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने कहां अफवाहों पर ध्यान ना दिया जाए*


*कुक्षी*।नगर में शनिवार की  रात्रि की तरह रविवार की रात्रि में भी चोरो के आने की दहशत कुक्षी सहित आसपास के ग्रामों में सुनाई दी कुक्षी शहर में कुक्षी से लगे पास के ही गांव सुसारी में फायर होने की खबर फायर की तरह ही चली इसकी जानकारी जैसी ही कुक्षी थाना प्रभारी कमल सिंह पवांर को लगी वैसे ही थाना प्रभारी गांव सुसारी पहुंचे एवं घटना की जानकारी लेकर  थाना प्रभारी ने बताया एक साथ कई जगहों से गोली चलने एवं चोर घुसने की सूचनाएं अलग-अलग स्थानों से एक ही समय में आ रही है यह महज अफवाह है श्री पंवार ने कहा चोरों को लेकर हमें सतर्क रहने की अवश्यकता है    पुलिस द्वारा लगातार गश्त दी जा रही है कोरोना को लेकर पुलिस द्वारा चेकिंग पाइंट भी लगाए गए हैं पुलिस प्रशासन चोरियों को रोकने के साथ सुबह से लेकर रात तक पुलिसकर्मी लोगो को लॉक डाउन का पालन करवाने का अपना कर्तव्य निभा रहे हैं ऐसे में जनता भी पुलिस का सहयोग करें एवं अफवाह जैसी  स्थिति को फैलने ना दें ।
रविवार रात्रि को कुक्षी शहर में रात्रि के 9:00 बजे अचानक ग्राम सुसारी में  फायर  होने की खबर आग की तरह फैलने के बाद अचानक शहरवासियों में दहशत का माहौल फैल गया  कुक्षी शहर के लोगों  द्वारा अपने अपने गली मोहल्लों में गस्ती देने मैं लगे दिखाई दिए क्योंकि एक दिन पूर्व समीप रामपुरा में भी चोर पकड़ाने की घटना हुई थी।


  इसी बीच रात्री को नगर में बड़ी तादाद मे चोरों के आने की अफवाह ने लोगों की रात की नींद भी खराब कर दी।सोशल मीडिया के माध्यम से फैली अफवाह ने घरों मे कैद  नागरिक चौक चौराहे पर शारिरिक दूरी बनाकर एकत्रित हो गये और मैसेज की सत्यता व घटनाक्रम की जानकारी जुटाने मे जुट गये।इतना नही कई मोहल्ले के लोग सक्रिय होकर रात्रिकालीन  गस्ती देते हुए रात भर जाग कर बिताई।  इस संबंध में धार जिला पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह से   सत्येंद्र मिश्रा ने चर्चा की तो उन्होंने बताया इस प्रकार के जो मैसेज चल रहे हैं वह मात्र अफवाह है अफवाहों पर  किसी प्रकार से ध्यान ना दिया जाए  भ्रामक मैसेज फैलाने पर कार्यवाही की जाएगी।कुक्षी में पुलिस लगातार रात्रि में पेट्रोलिंग का कार्य कर रही है आपकी सुरक्षा  करना हमारा कर्तव्य है । थाना प्रभारी कमल सिंह पंवार ने बताया पुलिस थाना कुक्षी के अंतर्गत लगातार चेकिंग पाइंट लगा कर पुलिस बल तैनात किया गया है वही चोरों की बात को लेकर उन्होंने कहा कुक्षी पुलिस द्वारा लगातार पूरे क्षेत्र में सर्चिंग का कार्य किया है।



टिप्पणियाँ