भोजन, मास्क, हैंड ग्लब्स, सेनिटाइजर के साथ-साथ निशुल्क होम्योैथिक दवाइयों के वितरण के लिए ₹ 35000 एकत्रित

संस्था सिंग फ़ॉर अ कॉज़ फॉउंडेशन एवं सामाजिक विचार मंच की पहल पर सहयोगी संस्थाओं बाबा अमरनाथ यात्रा ग्रुप, रोट्रेक्ट क्लब, आइडियल क्लब, वामा क्लब, अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन, चित्रांश कायस्थ समाज महू द्वारा संयुक्त रूप से सभी से एकत्रित की गई 35000/- रुपए की राशि से पुलिस थाना (महू,डोंगरगांव व किशनगंज) नगर सुरक्षा समिति एवं भोजन बनाने व बांटने वाले साथियों को मास्क, हैंड ग्लब्स, सेनिटाइजर के साथ साथ निशुल्क होम्योैथिक दवाइयों का वितरण डॉ अनुपम श्रीवास्तव के सानिध्य में किया गया ।


संस्थाओं द्वारा नगर में भोजन पैकेट वितरित कर रही सामाजिक संस्थाओं विशेष रूप से प्रोजेक्ट 'अपने' (सुनील चौधरी, रेडोउंड) एवं को 275 किलो आटा,160 किलो चावल,90 किलो तेल,4 बोरी आलू की कट्टी,5 किलो अदरक, 30 लीटर दूध व 15 लीटर छाछ, 50 किलो आटा, 15 लीटर तेल, 2 बोरी आलू एकत्रित सहयोग राशि से उपलब्ध कराए गए । 25 किलो आटा राशन बाँट रहे इनरव्हील क्लब को दिया गया। 


बाबा अमरनाथ यात्रा ग्रुप के अनिल नरवल व बाबूलाल सेन के विशेष सहयोग से नगर के 50 परिवारों को कच्चा राशन पैकेट उपलब्ध कराये  गये, जिसमे 5 किलो आटा,2 किलो चावल,1 किलो तेल,1 किलो शक्कर,नमक और मसालों से तैयार कच्चे राशन के पैकेट का वितरण गुजर खेड़ा व लुनियापुरा क्षेत्र में किया गया ।


अनिल नरवल द्वारा प्रतिदिन 100 पैकेट का वितरण पीठ रोड व गुजरखेडा क्षेत्र में माहेश्वरी सेवा मंच एवं प्रोजेक्ट 'अपने' की मदद से किया गया । लॉक डाउन के पूरे 18 दिन ये सेवा जारी रही है। 


सभी सेवा कार्यों में अशोक दीक्षित,राजेन्द्र कौशल,आनंद चौरसिया,धीरज सुले,बद्रीलाल जी पाटीदार,मनीष श्रीवास्तव, मोहित अग्रवाल, दिनेश पाल, श्रीमती सरिता खण्डेलवाल, श्रीमती शकुंतला विजयवर्गीय, श्रीमती निर्मला यादव व डॉ संदीप मोहंती आदि का विशेष सहयोग रहा ।


टिप्पणियाँ