आँगनवाड़ी कार्यकताओं द्वाराको रोना वायरस का घर -घर सर्वे शुरू...

आँगनवाड़ी कार्यकताओं द्वाराको रोना वायरस का घर -घर सर्वे शुरू...


महूः देश में कोरोना वायरस का संक्रमण बेहद तेजी से फैला रहा है।इस वायरस की चपेट में आने से मरने वालों की संख्या कम होने के बदले बढ़ती जा रही हैं।


स्वास्थ्य विभाग व शासन -प्रशासन तरह- तरह के उपाये कर रहे हैं। कोरोना वायरस जैसी महामारी से बचाव के लिए आज से शहर में 90 आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व नर्सों के द्वारा घर -घर जाकर सर्वे किया जा रहा है कि किस घर में कितने सदस्य है और कोई बिमार व्यक्ति तो नहीं हैं।


सारी जानकारी ली जा रही हैं।जिससें इस बिमारी की जांच सही समय पर हो सकें और इस बीमारी से बचा जा सके। पर इस टीम के साथ पुलिस नजर नहीं आ रही है।


गौरतलब है कि इंदौर शहर मेंं चंदन नगर जैसे इलाके में जब सर्वे किया था तो सर्वे करने वाली टीम के साथ कितना गलत व्यवहार हुआ था। फिर प्रशासन ऐसी गलती क्यों कर रहा होगा।


स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार आज सर्वे का इलाका लाल जी की बस्ती है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पारूल ,नर्स इंदरा मालवीय है जो कि इंदौर शहर से आई हैं, भी इस टीम में हैंं।



टिप्पणियाँ