ये तीन कांग्रेस नेता दिल्ली से भोपाल के लिए हुए रवाना, कमलनाथ सरकार के संकट मोचक की निभाएंगे भूमिका?

भोपाल। संकट में फंसी कांग्रेस सरकार को संकट से उबारने के लिए दिल्ली से बड़े नेताओं के भोपाल रवाना होने की खबर है, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस नेता दीपक बाबरिया, पूर्व केंद्रीय मंत्री मुकुल वासनिक और पूर्व सीएम हरीश रावत दिल्ली से भोपाल के लिए रवाना हो चुके हैं।                              आज शाम सीएम हाउस में बैठक के बाद कमलनाथ ने कहा था कि चिंता की कोई बात नही है, सरकार के पास बहुमत है, नाराज विधायकों से संपर्क किया जा रहा है। जो नाराज हैं वे भी आएंगे, प्रदेश में जारी सियासी दांवपेच के बीच अब कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियां विधायकों को भोपाल से बाहर शिफ्ट करने की फिराक में हैं, इस कदम में बीजेपी ने आज ही विधायकों को बाहर शिफ्ट करने जा रही है, इसके लिए बीजेपी दफ्तर के बाहर बीजेपी विधायकों को ले जाने ​के लिए बसें तैयार हैं।                                              


इस मामले में बीजेपी विधायकों ने यह नही बताया कि कहां ले जाएं जाएंगे, लेकिन ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि बीजेपी अपने विधायकों को विशेष विमान से दिल्ली ले जाने की तैयारी में है।


वहीं कांग्रेस भी अपने विधायकों को भोपाल से बाहर शिफ्ट करने की तैयारी में है। इसके पहले आज सीएम हाउस में बैठक हुई थी जिसके बाद अभी मध्यावधि की अटकलों पर विराम लग गया है, वहीं अब राजनीतिक दांवपेच में विधानसभा में बहुमत साबित करने की स्थिति आ सकती है, ऐसे में विधायकों की खरीद फरोख्त को देखते हुए दोनों ही राजनीतिक दल विधायकों को शिफ्ट करने में लगे हैं।


टिप्पणियाँ