इस समय देश और दुनिया में हर तरफ अगर कोई मसला चल रहा है तो वह है कोरोनावायरस। इसको लेकर यूनाइटेड नेशन से लेकर डब्ल्यूएचओ और अलग-अलग देशों की सरकारें जन जागरण अभियान चला रही हैं जिसका मेन उद्देश्य इस बीमारी के संक्रमण को फैलने से रोकना है।
ऐसा ही एक काम महू में रहने वाले ब्रिगेडियर एमएम भनोट लगातार महू के आदिवासी गांवोंं में जा जाकर कर रहे हैं और लोगों को सफाई से रहने और बीमारी से बचने के तरीकों पर जागृत कर रहे हैं।
आज उन्होंने बेरछा रेंज के बीच स्थित तिंंछाा गांव में जाकर ग्रामीणों से इस संबंध में चर्चा की और उन्हें इस बीमारी से बचने के तरीके बताएं।
addComments
एक टिप्पणी भेजें