इंदौर 4 मार्च, 2020
जिला कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जाटव ने 9 मार्च को होलिका दहन, 10 मार्च को धुलेंडी तथा 14 मार्च को रंगपंचमी एवं आगामी समय में आने वाले त्यौहारों के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने की दृष्टि से आगामी दो माह तक विभिन्न कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। उन्होंने निर्देश दिये हैं कि समस्त अनुविभागीय दण्डाधिकारी, नगर पुलिस अधीक्षक अपने-अपने क्षेत्र में सतत् भ्रमण कर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखेंगे एवं होली से लेकर रंगपंचमी तक समूर्ण आयोजनों, कार्यक्रमों के संबंध में अनुविभागीय अधिकारी एवं नगर पुलिस अधीक्षक स्थानीय स्तर पर बैठक लेंगे।
शांति एवं कानून व्यवस्था कायम रखने अधिकारी नियुक्त
• Rajesh Jauhri
addComments
एक टिप्पणी भेजें