पूर्व मंत्री रंजना बघेल एवं पूर्व विधायक मुकाम सिंह किराडे ने घर के बाहर बजाई थाली

*कुक्षी शहर चौक चौराहों दिखाई दिए वीरान*


*मंदिर मस्जिदों में भी दिखाई दिए ताले*


*जनता कर्फ्यू कुक्षी में छाया सन्नाटा*


*पूर्व मंत्री रंजना बघेल एवं पूर्व विधायक मुकाम सिंह किराडे ने घर के बाहर बजाई थाली*


कुक्षी- कोराना महामारी को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जनता जनता कर्फ्यू के माध्यम से प्रधानमंत्री के आह्वान को कुक्षी शहर वासियों ने पूर्णता समर्थन दिया शहर मैं प्रतिदिन सुबह से ही शहर के प्रमुख चौक चौराहों पर जो आवाजाही दिखाई देती थी वह आज विरान नजर आई व्यापारियों एवं  दुकानदारों द्वारा भी अपना अपना प्रतिष्ठान बंद रखा गया बसों के चक्का जाम दिखाई दिए शहरवासियों में कोराना जैसी महामारी को लड़ने के लिए एकजुटता दिखाई दी शहर के लोग भी अपने घरों से नहीं निकले 


*भगवान की मंदिरों में भी दिखा कोराना जैसी महामारी का असर*
जनता कर्फ्यू को लेकर जहां पूरे देश का इंसान सहना हुआ है वही इसका असर मंदिर मस्जिदों में भी दिखाई दिया मंदिरों में ताले दिखाई दिए 


*नगर परिषद कुक्षी द्वारा भी कराई गई मुनादी*
कोराना जैसी महामारी को लेकर प्रशासन भी पूरी तरह से सतर्क नजर आ रहा है 1 दिन पूर्व कुक्षी नगर परिषद अध्यक्ष मुकाम सिंह किराडे ने नगर के वार्ड क्रमांक 14 में मास्क एवं साबुन का वितरण किया गया इसके साथ ही नगर परिषद के मुख्य नगरपालिका अधिकारी रविंद्र बोरदे ने आम मुनादी सूचना के माध्यम से शहर वासियों को सतर्क रहने की सूचना भी दी गई


*कोराना महामारी को लेकर दिखाई दी एकता*
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जनता कर्फ्यू के आह्वान को शहरवासियों ने पूर्णता सफल बना कर एकता दिखाई शहर में ना ही कोई सब्जी की दुकान खुली दिखाई दी और ना ही किसी भी व्यापारी ने अपना व्यापार चलाते हुए दिखाई दिया पूरा शहर इस महामारी को लेकर एक दिखाई दिया


*पूर्व मंत्री श्रीमती रंजना बघेल एवं पूर्व विधायक नगर परिषद अध्यक्ष मुकाम सिंह किराडे ने बजाई थाली*
जनता कर्फ्यू के दौरान शाम 5:05 पर पूरे शहर में एक थलियों की गूंज सुनाई दी शहर के गली मोहल्लों में अपने घरों में शहरवासियों ने एक होकर थाली बजाकर कोराना जैसी महामारी को एक साथ लड़ने को तैयार है इस प्रकार का संदेश भी दिया पूर्व विधायक नगर परिषद अध्यक्ष मुकाम किराडे ने बताया इस महामारी को लेने के लिए पूरे शहर के लोगों ने आज जो अपनी स्वेच्छा से पूरा शहर बंद रखा इसके लिए उन्होंने शहरवासियों का आभार व्यक्त किया एवं धन्यवाद दिया उन्होंने बताया आगे भी हम कोराना महामारी को लेकर लड़ाई लड़ते रहेंगे श्रीमती रंजना बघेल ने कहा प्रधानमंत्री के आह्वान पर पूरा देश तैयार है



टिप्पणियाँ