कलेक्टर इंदौर श्री लोकेश जाटव के निर्देशानुसार इंदौर जिले में चलाए जा रहे क्लीन सर्किल और ग्रीन सर्किल अभियान के तहत उपायुक्त आबकारी संभागीय उड़नदस्ता इंदौर श्री विनोद रघुवंशी के मार्गदर्शन , श्री राज नारायण सोनी सहायक आयुक्त आबकारी जिला इंदौर के नेतृत्व में एवं जिला आबकारी बल एवम संभागीय उड़नदस्ता इंदौर के द्वारा की गई ।मौके से एक आरोपी बलराम पिता श्री राम वास्केल को गिरफ्तार किया गया एवं एक अन्य आरोपी मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश जारी है प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया। कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री राजीव मुदगल जिला इंदौर और संभागीय उड़नदस्ता इंदौर के आबकारी उप निरीक्षक श्री विवेक मिश्रा ,दविंदर सिंह हूडा ,आकाश निकम एवं जिला इंदौर के उपनिरीक्षक मनोहर खरे, संतोष सिंह,मनीष राठौर एवं राजेश तिवारी के साथ समस्त मुख्य आरक्षक एवं आरक्षक ,संभागीय उड़नदस्ता इंदौर एवं जिला बल का सराहनीय योगदान रहा।
जप्त ओ.पी.1800लीटर से5400लीटर शराब बनेगी जिससे 600पेटी बनेगी। एक पेटी की कीमत 3250।600पेटी की कीमत 1950000/-
मानपुर स्थित हयात गोल्डन मेवात ढाबा के पीछे बने कमरों से 9 डृर्मों में लगभग 1800 बल्क लीटर रेक्टिफाइड स्पिरिट जप्त
addComments
एक टिप्पणी भेजें