लाक डाउन से धामनोद नगर में फंसे बाहरी मजदूरों को तहसीलदार ने वाहन करवाकर उनके घरों की और किया रवाना- तुलसीदास जशनानी

धामनोद I  धामनोद नगर में वाहन अभाव के कारण फंसे अन्य स्थानों से मजदूरी करने के लिए आए मजदूरों को तहसीलदार धमरपुरी अजमेर सिंह गोड ने वाहन उपलब्ध करवाकर इन मजदूरों को उनके निवास स्थान की और भिजवाया। कोरोना वायरस संकमण के चलते संपूर्ण देश में लाक डाउन होने के कारण आवागमन कोई साधन इन मजदुरों को नगर में नही मिल रहा था। वाहन उपलब्ध नहीं होने से बाहर से आने वाले मजदूर धामनोद नगर में फंस गये जिससे वे अपने मूल निवास स्थान की ओर लोट नहीं पा रहे थे। धरमपुरी तहसीलदार अजमेर सिंह गौड़ को इसकी जानकारी मिलने पर उन्होने इन मजदूरों को वाहन उपलब्ध कराकर उनके गंतव्य मूल निवास स्थान की ओर रवाना किया। तहसीलदार तहसीलदार अजमेर सिंह गौड़ ने बताया कि 20 मजदूरों को दो कारों में बिठाकर तहसील कुक्षी स्थित उनके घरों की ओर रवाना किया गया एवं इसी तरह अन्य 20 मजदूरों को वाहन में बिठाकर उनके निवास स्थान तहसील पेटलावद की और भिजवाया गया।



टिप्पणियाँ