कुक्षी शहर सहित कुक्षी क्षेत्र रहा सुनसान, प्रशासनिक अधिकारी रहे पूरी तरह चौकन्ना--सत्येंद्र मिश्रा कुक्षी

कुक्षी- कोरोना महामारी को लेकर शहरवासी पूर्णता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान का पालन कर रहे हैं कुक्षी शहर में सुबह 6:00 बजे से 9:00 बजे तक बाजारों में शहरवासियों की आवश्यक सामग्री दूध, सब्जी, किराना जैसी दैनिक उपयोगी वस्तुओं को लेकर शहरवासियों की चहल-पहल दिखाई देती है सुबह 10:00 बजे के पश्चात शहर में कर्फ्यू जैसी स्थिति दिखाई देने लगती है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 21 दिनों के लॉक आउट के आह्वान को कुक्षी शहरवासी सहित क्षेत्र में इसका पूरा असर दिखाई दे रहा है वही प्रशासनिक अधिकारी पूरी तरह से सतर्क नजर आ रहे हैं शासन द्वारा दी जा रही व्यवस्थाओं को स्थानीय प्रशासन मूर्त रूप देने में लगा है अनुविभागीय राजस्व अधिकारी एसडीएम बीएस कनेश, तहसीलदार सुनील कुमार डावर, अनु विभाग पुलिस अधिकारी मनोहर बारिया, थाना प्रभारी कमल पवार, मुख्य नगरपालिका अधिकारी रविंद्र बोरदे सहित चिकित्सक एवं प्रशासनिक कर्मचारी के साथ पुलिस बल कोरोना जैसी महामारी को लेकर सड़क पर डटकर लड़ाई लड़ रहे हैं प्रशासन द्वारा सक्रिय रुप से अपने कार्यों एवं कर्तव्यों के साथ कार्य किया जा रहा है


*सब्जी खरीदने पर हो रही है भीड़ शीघ्र ही प्रशासन इस पर कार्य करेगा*
कुक्षी शहर में सुबह 6:00 बजे से सिनेमा चौपाटी पर लगने वाली सब्जी की दुकानों पर भीड़ लगी हुई दिखाई दे रही है इस पर नगर परिषद अध्यक्ष मुकाम सिंह किराड़े द्वारा धार जिला कलेक्टर श्रीकांत बनोठ से चर्चा की गई जिस पर शीघ्र ही कुक्षी एसडीएम बीएस कनेस, तहसीलदार सुनील कुमार डावर के नेतृत्व में स्थानीय प्रशासन सब्जी की दुकानों में भीड़ ना हो इसके लिए कार्य योजना तैयार कर व्यवसथा की जाएगी


*प्वाइंटों पर तैनात पुलिसकर्मियों को भीषण गर्मी में नहीं मिल रहा है पीने को पानी*
शहर वासियों को कोरोना जैसी महामारी के लिए सड़कों पर डटे पुलिसकर्मी बाजार एवं दुकाने बंद होने के कारण  उन्हें पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है पुलिसकर्मियों ने इस प्रतिनिधि को बताया भले ही हमें पानी नहीं मिले लेकिन कोरोना की लड़ाई में हम सबसे आगे रहेंगे पेयजल को लेकर नगर परिषद अध्यक्ष मुकाम सिंह किराडे ने कहां शीघ्र ही उनके पानी की व्यवस्था की जाएगी


*सेवा के कार्य में सामाजिक संगठन भी आएंगे आगे*
वही बाजार बंद होने के कारण गरीब एवं मजदूर वर्ग के हाल बेहाल नजर आ रहे हैं ऐसे में सामाजिक संगठन इस पुण्य के कार्य में आगे आ कर अपनी सेवाएं देंगे कुक्षी शहर में पप्पू सोनी द्वारा दोपहर के 1:00 बजे गरीबों को सेव परमल बांटते हुए दिखाई दिए


*एसडीएम बीएस कनेश, तहसीलदार सुनील कुमार डावर लगातार क्षेत्र में कर रहे हैं दौरा*
कोरोना महामारी को लेकर राजस्व विभाग एसडीएम बीएस कनेश, तहसीलदार सुनील कुमार डावर सहित प्रशासनिक अमला लगातार क्षेत्र में दौरा भ्रमण कर व्यवस्थाओं पर नजर बनाए हुए दिखा पूरे क्षेत्र में क्षेत्रवासियों द्वारा महामारी को लेकर एक साथ दिखाई दे रहा है



टिप्पणियाँ