आज दोपहर को बिजली कंपनी का महू का लाइनमैन कोदरिया गांव में एक खंभे पर चढ़ा और उस समय वह ऊपर से नीचे गिर गया।
लाइनमैन का नाम मनोज है जो एक टूटा हुआ तार जोड़ रहा था जब यह घटना हुई। गिरने के कारण उसके सर में चोट आई और उसे तुरंत मत भारत अस्पताल ले जाया गया जहां उसका इलाज जारी है।