हिंदूवादी नेता लोकेश शर्मा का महू आगमन पर होगा भव्य स्वागत

महू। लोकेश शर्मा जिन्हें प्यार से हम कालू पण्डित जी कहते थे,जे जी स्कूल के मेधावी छात्र होकर प्रखर राष्ट्रवादी है, हिंदुत्व आपके राम रोम में बसा है,बचपन से ही आर एस एस के स्वयं सेवक रहे संघ के  दायित्वों का निर्वहन करते हुए नगर संघ प्रमुख, व जिले के दायित्व वान पर रहे, आपके कार्यकाल में संघ को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने प्रयास किया, विशेष अपने कार्यकाल में महू नगर में 5000 स्वयसेवकों का पथ संचलन, देपालपुर में2500 का शीत शिविर, आदिवासी क्षेत्रों में सेवाभारती के माध्यम से शैक्षणिक, सामाजिक, स्वास्थ, गतिविधियां,शाखाओं का विस्तार, नगर में सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने के लिए सभी समाजों को एक कर समरसता भोज का आयोजन,हिन्दू  सम्मेलनों का आयोजन,विभिन्न हिन्दू हितो के कार्य किए व करे है, कांग्रेस के कुछ नेताओं ने हिन्दू समाज के प्रति कार्यों को देखते हुए इन्हें हिन्दू आतंक वादी घोषित कर अनेकों झूठे केश दर्ज किए मसलन समझौता ब्लास्ट, हैदराबाद , अजमेर, मलेगाव ब्लास्ट जिसमें सैकड़ों लोगों की जान गई थी उन सभी केशो में निर्दोष बरी हुए ,साथ ही प्यार सिह निनामा कांड सहित कई मर्डर केसो में उलझाया उन सभी केशो में निर्दोष बरी हुए अथवा बरी होना है।ऐसे हिन्दू वीर जेल से छूट हमारे बीच आ रहे है इसलिए हर हिन्दू का फ़र्ज़ है उनका 15 मार्च को जोरदार तरीके से स्वागत करे।


-उमेश शर्मा, एडवोकेट


टिप्पणियाँ
Popular posts
नए व्यापार व्यवसाय में मिल सकती है गवर्नमेंट सब्सिडी, सरकारी योजनाओं का फायदा अवश्य उठायें, क्रेडिट ग्यारंटी स्कीम के तहत बैंक बिना सिक्युरिटी के कर सकती है* *5 करोड रुपए तक के लोन स्वीकृत
चित्र
जिन्होंने करवाया था वॉरेन एंडरसन को फरार, आज कचरे पर मचा रहे हैं हाहाकार - डॉ राजेश जौहरी, वरिष्ठ पत्रकार
चित्र
भाजपा जिलाध्यक्ष पद पर एक बार फिर प्रदेश भाजपा ने संतोष (मकु ) परवाल पर जताया विश्वास, दी जिले में भाजपा की कमान
चित्र
पत्रकारों ने श्रमदान कर भरे आरओबी के तमाम गड्ढे, जिम्मेदारों ने झाड़ा पल्ला ...तो महू प्रेस क्लब ने उठाया बीड़ा
चित्र
मास्टर चंदगी राम अखाड़ा की उभरती होनहार महिला पहलवान कशिश वर्मा ने जीती ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी कुश्ती चैंपियनशिप
चित्र