गर्मी के मद्देनजर गौशाला में घास फूस की सीलिंग बनाई जाए और पंखे की भी व्यवस्था हो*- *कमिश्नर*

गर्मी के मद्देनजर गौशाला में घास फूस की सीलिंग बनाई जाए और पंखे की भी व्यवस्था हो- कमिश्नर


धार। कमिश्नर आकाश त्रिपाठी और कलेक्टर श्रीकांत बनोठ ज़िले में तिगड़िया स्थित गोपाल गौशाला पहुंचे। क्षेत्रीय विधायक डॉ हीरालाल अलावा यहां मौजूद थे। कमिश्नर ने कहा कि आने वाली गर्मी के मद्देनजर गौशाला में घास फूस की सीलिंग बनाई जाए और पंखे की भी व्यवस्था हो ताकि भीषण गर्मी का असर गोवंश पर नहीं हो।
उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं जे डी वर्मा ने बताया कि गोपाल गौशाला का निर्माण 27 लाख 72 हजार रुपए की लागत से किया गया है।यहां पर 100 गोवंश के रखे जाने की व्यवस्था है। फिलहाल 23 गोवंश रखे गए है। निकट ही चारागाह का विकास किया जा रहा है। गौशाला का संचालन महिलाओं के स्व सहायता समूह के माध्यम से किया जाना है।



टिप्पणियाँ